मुंबई, 27 अगस्त: बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर कई सितारे अपनी बात रखते आए हैं। कुछ सितारों ने इससे अपने इत्तेफाक रखने की बात कही तो कुछ ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के नहीं होने का दावा किया। अभिनेत्री कंगना रनौत ने सबसे पहले इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। अब अभिनेता सनी देओल ने इस मुद्दे पर अपनी बात बेवाक तरीके से रखी है।
हाल ही में सनी देओल नेपोटिज्म पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि मुझे नहीं लगता ऐसा कोई मुद्दा है। कई सारे ऐसे स्टार किड्स हैं जो सफल हैं और कई ऐसे हैं जिनको सफलता नहीं मिली है। मेरे पिता ने मुझे लॉन्च किया इसलिए मैं इंडस्ट्री में नहीं टिका हूं, बल्कि मेरे अदंर कुछ टैलेंट ही होगा इसलिए जो आज मैं जो बन पाया हूं वो हूं।
वे ही लोग गुस्से और कड़वाहट में ये बात करते हैं जो लोग कमजोर होते हैं और कुछ भी हासिल नहीं कर पाते हैं। क्योंकि अपने मन में कड़वाहट इस कद्र भरी होती है कि दूसरों पर निशाना साधते हैं, लेकिन वह खुद की काबिलियत के लिए काम नहीं करते हैं।
इतना ही नहीं सनी का कहना है कि नेपोटिज्म को इतना अटेंशन देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम क्यों उस मुद्दे पर बात कर रहे हैं जिसपर हर कोई बोल रहा है? आपके पास खुद की पर्सनैलिटी होनी चाहिए और आपको उसके बारे में सोचना चाहिए। सनी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से के प्रमोशन पर करते नजर आ रहे हैं।बॉलीवुड में नेपोटिज्म की डिबेट को कंगना रनौत ने शुरू किया था। कॉफी विद करण में कंगना ने करण जौहर पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। इसके बाद से