लाइव न्यूज़ :

Stree Movie Review: हंसाने के साथ डराती भी है यह 'स्त्री'

By विवेक कुमार | Updated: August 31, 2018 16:41 IST

Stree Movie Review in Hindi: फिल्म 'स्त्री' में गाने कहीं भी जबरन ठूंसे नहीं गए हैं जो कि इस फिल्म की बेहद खास बात है। कमरिया, मिलेगी मिलेगी, आओ कभी हवेली पर, आपको पसंद आएंगे।

Open in App

फिल्म – स्त्री

जॉनर  – हॉरर कॉमेडी

कलाकार – राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी

निर्देशक – अमर कौशिक

रेटिंग- 5/4

हमने अक्सर अपनी जिन्दगी में कभी न कभी भूत और चुड़ैल की कई कहानियां सुनी हैं लेकिन क्या हो जब ये कहानियां सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए। जो आपको डराने के साथ-साथ हंसाए भी। बॉलीवुड में ऐसी बहुत कम फ़िल्में हैं जो आपको डराने के साथ हंसाती भी है। अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'स्त्री' की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। जो कि डर और कॉमेडी का कॉकटेल है।   

कहानी- इस फिल्म की कहानी की शुरुआत चंदेरी गांव से होती है। जहां एक 'स्त्री' का काला साया मंडराता है। गांव में इस स्त्री के भूत का खौफ इतना ज्यादा है कि घर के सभी दीवारों पर 'ओ स्त्री कल आना' लिखा होता है। गांव वालों का मानना है कि हर साल पूजा के अवसर पर ये स्त्री आती है और गांव के पुरषों को उठा ले जाती है। वहीं इस गांव में एक फेमस लेडिज टेलर विकी (राजकुमार राव) भी रहता है जिसे भूत और इन सब चीजों में विश्वास नहीं है। गांव में विकी के दो जिगरी दोस्त भी हैं बिट्टू (अपारशक्ति खुराना) और जनक (अभिषेक बनर्जी)। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन विकी के जिन्दगी में अचानक श्रद्धा कपूर की एंट्री होती है। लेकिन श्रद्धा के आते ही गांव के आदमियों का गायब होने का सिलसिला शुरू हो जाता है। विकी के दोस्तों को शक है कि ये स्त्री(भूत) और कोई नहीं श्रद्धा कपूर ही है। ये शक और भी ज्यादा गहरा हो जाता है जब विकी का जिगरी दोस्त जनक, स्त्री का अगला शिकार बनता है। जिसके बाद शक की पूरी सूई श्रद्धा की तरफ जाती है। फिर शुरू होती है 'स्त्री' से छुटकारा पाने की खोज जिसमें विकी का साथ पंकज त्रिपाठी देते हैं। जिसके बाद कहानी कई ट्विस्ट और टर्न लेती है जो आपको डराती और गुदगुदाती है। लेकिन क्या विकी पूरे गांव को इस स्त्री के काले साए से बचा पाएगा? क्या उसका जिगरी दोस्त जनक वापस लौटेगा? क्या है श्रद्धा कपूर की असली हकीकत? आखिर क्यों भटकती है 'स्त्री' की आत्मा? इन तमाम सवालों के जवाब के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।    

डायरेक्शन- अमर कौशिक ने 'स्त्री' के जरिए डायरेक्शन क्षेत्र में कदम रखा है। फिल्म को देखकर ऐसा कहीं भी नहीं लगता कि ये उनकी पहली फिल्म है। एक मंझे हुए डायरेक्टर की तरह से उन्होंने हॉरर और कॉमेडी का बैलेंस पूरी फिल्म में बनाए रखा है। जो कि काबिलेतारीफ है। 

एक्टिंग- राजकुमार राव ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि उनके जैसा कोई नहीं है। सीरियस हो या कॉमेडी वो हर एक रोल में बिल्कुल फिट नजर आते हैं। पूरी फिल्म में उनके मजेदार डायलॉग्स बेहद कमाल के हैं। इस फिल्म में श्रद्धा की एक्टिंग भी दमदार नजर आई। पंकज त्रिपाठी के डायलॉग्स आपको गुदगुदाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी ने भी अपना बेस्ट परफॉरमेंस दिया है।     

म्यूजिक- फिल्म 'स्त्री' में गाने कहीं भी जबरन ठूंसे नहीं गए हैं जो कि इस फिल्म की बेहद खास बात है। कमरिया, मिलेगी मिलेगी, आओ कभी हवेली पर, आपको पसंद आएंगे।

क्या है स्पेशल: फिल्म 'स्त्री' की कहानी बिल्कुल नई और अनोखी है जो आपको हंसाएगी भी और डराएगी भी। वहीं राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की दमदार एक्टिंग इसे और भी ज्यादा स्पेशल बनाती है। फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनिंग है।    

टॅग्स :स्त्री मूवीराजकुमार रावश्रद्धा कपूरफिल्म समीक्षा
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्की'Me No Pause Me Play' Movie Review: मोनोपॉज पर बॉलीवुड की पहली फिल्म, काम्या पंजाबी का दमदार अभिनय

बॉलीवुड चुस्कीदाऊद इब्राहिम के ड्रग सिंडिकेट की जांच में श्रद्धा कपूर, ओरी और नोरा फतेही का नाम, पूछताछ के लिए किए जाएंगे तलब

बॉलीवुड चुस्कीराजकुमार राव के घर गूंजी किलकारी, पत्नी पत्रलेखा ने दिया बेटी को जन्म

बॉलीवुड चुस्कीFilm Jassi Weds Jassi Review: सादगीभरी कॉमेडी, हर्षवर्धन सिंह देओ, रणवीर शौरी और सिकंदर खेर की हंसी?

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया