श्रीदेवी की मौत पर गहराया संदेह, इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी करेगी उनके फोन कॉल रिकॉर्ड की जांच

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 26, 2018 09:00 PM2018-02-26T21:00:24+5:302018-02-26T21:08:37+5:30

श्रीदेवी की मौत पर गहराते संदेह की वजह से इंवेस्टिगेटिव एजेंसी श्रीदेवी के फोन के कॉल रिकॉर्ड चैक करेगी।

Sridevi's Death Investigating Agencies To Examine Sridevi's Phone Records | श्रीदेवी की मौत पर गहराया संदेह, इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी करेगी उनके फोन कॉल रिकॉर्ड की जांच

श्रीदेवी की मौत पर गहराया संदेह, इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी करेगी उनके फोन कॉल रिकॉर्ड की जांच

दुबई/मुंबई 26 फरवरी: श्रीदेवी की मौत पर संदेह गहराता जा रहा है। बीते शनिवार रात करीब 11 बजे हुई श्रीदेवी की अचानक मौत पर शुरूआती जांच में बताया जा रहा था कि उनकी मौत कार्डियक अटैक से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी मौत बाथ टब में डूबने से हुई है। वहीं अब ताजा खबर के मुताबिक उनकी मौत पर गहराते संदेह की वजह से इंवेस्टिगेटिव एजेंसी श्रीदेवी के फोन के कॉल रिकॉर्ड चैक करेगी। दुबई पुलिस ने उनका फोन जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी की मौत पर बड़ा खुलासाः बाथरूम में नहीं गए थे बोनी कपूर, होटल स्टाफ ने निकाली थी लाश

टीवी न्यूज चैनल रिपब्लिक के मुताबिक, एजेंसी पता लगाएगी कि श्रीदेवी ने अंतिम पलों में किस-किस से फोन पर बात की थी और उन्हें किन-किन लोगों ने फोन किया था। जांच एजेंसी, श्रीदेवी की मौत से 24-48 घंटो की अवधी के सभी कॉल रिकॉर्ड की  गहराई से जांच कर रही है। खबर यह भी है कि एक शख्स उन्हें बार-बार फोन कर रहा था जिस तक पहुंचा जांच एजेंसी का मुख्य लक्ष्य है।

मेडिकल रिपोर्ट में श्रीदेवी की मौत पर नया खुलासा हुआ है, इस रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उनकी मौत बाथरूम में चक्कर आने पर बाथटब में गिरने से डूबकर हुई है। इस खुलासे के चलते उनके शव को भारत वापस लाने में देरी हो रही है। 

यह भी पढ़ें: 

बता दें कि इससे पहले शनिवार रात के बाद से ही मीडिया में खबरें आ रही थीं कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है, लेकिन दुबई पुलिस की फॉरेंसिक रिपोर्ट में के मुताबिक श्रीदेवी की मौत बाथरूम में अचानक चक्कर आने के बाद बाथटब में गिरने से डूबकर हुई थी। 

इसके अलावा फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि उनके खून में शराब के अवशेष मिले हैं और खून में शराब के अवशेषों की मात्रा ऊंचे स्तर पर पाई गई है।  फॉरेंसिक रिपोर्ट की तस्वीर को साझा करते हुए गल्फन्यूज ने कहा कि श्रीदेवी के खून में शराब के अवशेष पाए गए। साथ ही रिपोर्ट में उनका संतुलन खोने, बाथटब में गिरने और डूबने की बात कही गई है।

Web Title: Sridevi's Death Investigating Agencies To Examine Sridevi's Phone Records

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे