रिया चक्रवर्ती को भाई शौविक के साथ जेल में ही होगा रहना, जमानत याचिका हुई खारिज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 11, 2020 12:53 IST2020-09-11T12:53:48+5:302020-09-11T12:53:48+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग चैट सामने आने के बाद गिरफ्तार की गईं रिया चक्रवर्ती सहित सभी 6 आरोपियों की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

special-court-rejects-bail-plea-filed-by-rhea-chakraborty | रिया चक्रवर्ती को भाई शौविक के साथ जेल में ही होगा रहना, जमानत याचिका हुई खारिज

जेल में ही रहेंगी रिया (फाइल फोटो)

Highlightsरिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज हो गई हैरिया 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर गुरुवार को मुंबई की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत याचिका पर अपना फैसला सुना दिया है।

ड्रग चैट मामले में रिया चक्रवर्ती व उनके भाई समेत अन्य की आरोपियों की जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने सभी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। रिया चक्रवर्ती 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं इसलिए अभी उन्हें भायखला जेल में ही रहना होगा। 

फिलहाल रविवार तक तो रिया को जेल में रहना ही होगा। कयास लगाया जा रहा है कि रिया के वकील अब हाई कोर्ट की रूख जमानत के लिए कर सकते हैं।

ड्रग्स मामले में एनसीबी ने जिन भी लोगों की गिरफ्तारी की है उनमें रिया चक्रवर्ती, शौव‍िक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद व‍िलात्रा, अब्‍दुल बासित के नाम शामिल हैं। रिया पर ड्रग्‍स मुहैया करवाने, ड्रग्‍स के लिए पैसे देने, सुशांत के साथ पेडलर्स संग सीधे संबंध रखने, शौविक, सैमुअल, दीपेश को ड्रग्‍स के ल‍िए इंस्‍ट्रक्‍शंस देने के आरोप हैं।

रिया ने एनसीबी पर लगाए गंभीर आरोप

याचिका में रिया ने यह भी कहा कि उनकी गिरफ्तारी ‘‘गैरजरूरी है तथा बिना किसी कारण के की गई है’’। इसमें कहा गया, ‘‘अभिनेत्री की आजादी पर मनमाने ढंग से रोक लगाई गई।’’ याचिका में यह भी कहा गया कि रिया से पूछताछ के दौरान वहां कोई महिला अधिकारी मौजूद नहीं थी। रिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। रिया के अलावा उनके भाई शौविक तथा मामले में अन्य आरोपी जिन्हें एनसीबी ने पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था।

भायखला जेल में बंद है रिया चक्रवर्ती

रिया को 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वह मजिस्ट्रेट के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हाजिर हुई थीं। रिया भायखला जेल में हैं। शुक्रवार को उनकी अर्जी पर सुनवाई होगी। बता दें कि रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स ड्रग्स ऐंड साइकोट्रोपिक सब्सटैंस ऐक्ट की धारा 27ए, 21, 22, 29 और 28 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और अन्य को भी गिरफ्तार किया था। 

Read in English

Web Title: special-court-rejects-bail-plea-filed-by-rhea-chakraborty

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे