Soorma Movie First Day Box Office Collection Prediction: ओपनिंग डे पर इतनी कमाई कर सकती है 'सूरमा'

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 13, 2018 09:40 IST2018-07-13T09:38:14+5:302018-07-13T09:40:04+5:30

Soorma Movie Opening Day Box Office Prediction: आज दिलजीत दोसांझ और तापसी पुन्नू की बहुप्रतीक्षित मूवी 'सूरमा' रिलीज़ हो रही है. फैंस में इस मूवी को लेकर चल रहे क्रेज को देखते हुए इसको अच्छी ओपनिंग मिलने की उम्मीद की जा रही है.

Soorma Movie First Day Box Office Collection Prediction in Hindi | Soorma Movie First Day Box Office Collection Prediction: ओपनिंग डे पर इतनी कमाई कर सकती है 'सूरमा'

Soorma Movie First Day Box Office Collection Prediction in Hindi

मुंबई, 13 जुलाई: स्टार हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के जीवन पर बनी मूवी 'सूरमा' आज वर्ल्डवाइड रिलीज़ की जा रही है. इस मूवी में दिलजीत दोसांझ ने हॉकी प्लेयर संदीप सिंह का किरदार निभाया है और उनको अपने अभिनय के लिए क्रिटिक्स से बेहद सराहना मिल रही है. तापसी पुन्नू ने भी महिला हॉकी प्लेयर और दिलजीत की प्रेमिका का किरदार निभाया है. पिंक के बाद इस मूवी में उनका सबसे बेहतरीन रोल है. अंगद बेदी भी टाईगर ज़िंदा है के बाद एक स्ट्रांग रोल में दिखाई पड़ रहे हैं.

एक्सपर्ट्स के अनुसार सूरमा अपने ओपनिंग डे में 2.5 करोड़ से 3 करोड़ तक की कमाई कर लेगी। मूवी का कलेक्शन नार्थ इंडिया में बेहतर होने के आसार हैं.

बॉलीवुड एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस फिल्म की बेहद तारीफ की है और 3.5 स्टार दिया है -



हमारे देश के जांबाज स्टिक मास्टर संदीप सिंह की जिंदगी से अगर आप अभी भी परिचित ना हो तो आपको इस फिल्म के बाद उनकी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ पता चल जाएगा। पढ़िए पूरा रिव्यू 

English summary :
Soorma Movie First Day Box Office Collection Prediction in Hindi starrer diljit dosanjh, taapsee pannu and angad bedi. Soorma is a biopic of Star Hockey Player Sandeep Singh.


Web Title: Soorma Movie First Day Box Office Collection Prediction in Hindi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे