साइकल पर बैठकर पूरा मुजफ्फरपुर देखना चाहते हैं सोनू सूद, सोशल मीडिया पर जताई इच्छा

By अमित कुमार | Published: May 29, 2020 02:19 PM2020-05-29T14:19:34+5:302020-05-29T14:19:34+5:30

महाराष्ट्र में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा के रूप में आगे आ कर हर एक की मदद करने वाले सोनू सूद इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

sonu sood to man from muzaffarpur heart winning reply viral on twitter | साइकल पर बैठकर पूरा मुजफ्फरपुर देखना चाहते हैं सोनू सूद, सोशल मीडिया पर जताई इच्छा

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसोनू सूद ने सबसे पहले कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार से परमिशन लेकर महाराष्ट्र के ठाणे से गुलबर्गा के लिए बसों को भेजा।सोनू के काम को देखते हुए लोग लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन है। ऐसी स्थिति में कई लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गरीब और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के लिए इस स्थिति में समय काटना सबसे कठिन मालूम पड़ता है। ऐसे लोगों की मदद के लिए कई लोग आगे आ चुके हैं। इस मामले में सबसे आगे बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का नाम रहा है। पिछले कुछ दिनों से वह प्रवासी मजदूरों की हर तरह से सहायता कर रहे हैं। 

इन दिनों रोजाना सोनू सूदप्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए परिवहन की व्यवस्था कर रहे हैं। सोनू सूद ने सबसे पहले कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार से परमिशन लेकर महाराष्ट्र के ठाणे से गुलबर्गा के लिए बसों को भेजा। इसके बाद वह यूपी बिहार के मजदूरों को भी लगातार उनके घर भेज रहे हैं। कई बार वह खुद ही इन मजदूरों को विदा करते नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने रास्ते में इनको खाने-पीने का सामन भी दिया, जिससे इन्हें रास्ते में परेशानी न हो।

सोनू के काम को देखते हुए लोग लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। धीरज कुमार नाम के एक शख्स ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया और कहा, 'सोनू सूद जी महान कार्य कर रहे हैं आप। लॉक डाउन के बाद बिहार से हम आएंगे साइकिल यात्रा करते हुए मिलने और आशीर्वाद लेने आपसे, अनुमति दें। धीरज कुमार मुजफ्फरपुर।' इस ट्वीट पर सोनू  ने कहा, 'साइकल चलाने का और पैदल चलने का समय गया मेरे दोस्त। अब मैं आपके पास आऊंगा और तुम मुझे साइकल पर बिठाकर पूरा मुजफ्फरपुर घुमाना।'

सोनू सूद की दरियादिली के दीवाने हुए पंजाब के CM

पंजाब के सीएम का ट्वीट सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मैं गर्व महसूस करता हूं जब पढ़ता हूं कि मेरे पंजाबी साथी इस संकट की घड़ी में लोगों की खूब मदद कर रहे हैं। इस मौजूदा समय में हमारा मोगा का लड़का सोनू सूद बड़ी तत्परता से प्रवासी मजदूरों के खाने पीने और परिवहन की व्यवस्था में लगा हुआ है। गुड वर्क सोनू! 

Web Title: sonu sood to man from muzaffarpur heart winning reply viral on twitter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे