सोनम की द जोया फैक्टर सुशांत और आयुष्मान की फिल्मों के कारण हुई थी फ्लॉप, डायरेक्टर ने किया खुलासा

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 17, 2020 17:30 IST2020-07-17T17:30:20+5:302020-07-17T17:30:20+5:30

सोनम कपूर और दुलक़र सलमान स्टारर फिल्म द जोया फैक्टर के निर्देशक अभिषेक शर्मा ने बताया कि उनकी फिल्म फ्लॉप क्यों हुई।

Sonam Kapoor's The Zoya Factor Flopped Due To Chhichhore And Dream Girl | सोनम की द जोया फैक्टर सुशांत और आयुष्मान की फिल्मों के कारण हुई थी फ्लॉप, डायरेक्टर ने किया खुलासा

द जोया फैक्टर ने बताया क्यों फ्लॉप हुई थी फिल्म

Highlightsसेलेब्स और स्टूडियो से ज्यादा जरूरी है कहानी और डिस्ट्रीब्यूशनथिएटर में द जोया फैक्टर से पहले से मौजूद थी दो बेहतरीन फिल्में

सोनम कपूर की 'द जोया फैक्टर' बड़े पर्दे पर फ्लॉप हो गई थी। वहीं, अब फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा ने खुलासा किया कि आखिर फिल्म क्यों असफल हुई। उन्होंने बताया कि जिस समय 'द जोया फैक्टर' रिलीज हुई थी, उसी के एक हफ्ते पहले सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे और आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल रिलीज हुई थी। दोनों फिल्में ब्लॉकबस्ट थीं, जोकि खूब चलीं। 

आगे-पीछे रिलीज हुईं बेहतरीन फिल्में

उन्होंने कहा कि इस बीच हमारी फिल्म भी रिलीज हुई, तब कुछ अन्य फिल्में भी आईं, जिसके कारण दर्शक शायद हमारी फिल्म को पैसा लगाकर देखना नहीं चाह रहे थे। नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से बातचीत करते हुए अभिषेक शर्मा ने कहा कि सुशांत और आयुषमन की फिल्में अच्छी थीं। अगर हमारे सामने कोई एक फिल्म होती तो शायद दर्शक 'द जोया फैक्टर' को देखने आते। दर्शकों ने हमारी फिल्म को देखने से बजाय वो दो फिल्में देखना पसंद किया। अपनी बात को जारी रखते हुए अभिषेक ने कहा कि हर एक फिल्म की अपनी जर्नी होती है।

कहानी और डिस्ट्रीब्यूशन है सबसे महत्वपूर्ण चीज

उन्होंने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि सेलेब्स और स्टूडियो एक हद तक ही आपकी फिल्म को सफल बनाने में मदद कर सकते हैं क्योंकि फिल्म विधा में कहानी और डिस्ट्रीब्यूशन सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है। इसी से दर्शक सबसे ज्यादा जुड़ते हैं। अभिषेक ने आगे कहा कि अगर मैं सोनम कपूर और दुलक़र सलमान स्टारर फिल्म द जोया फैक्टर की असफलता की बात करें तो इसकी वजह थी थिएटर में पहले से मौजूद दो बेहतरीन फिल्में।

Web Title: Sonam Kapoor's The Zoya Factor Flopped Due To Chhichhore And Dream Girl

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे