मुंबई, 18 मई: इस महीने की 8 तारिख को एक दूसरे के हो चुके कपल सोनम कपूर और आनंद आहूजा को लेकर अभी भी सबका क्रेज बरकार है. शादी के बेहद पहले से ही सोनम कपूर के वेडिंग कार्ड से लेकर उसके लहंगे तक सब खबरों में थे. शादी के बाद सोनम कपूर का नाम आलोचना का कारण बना था. अभी भी अपने - अपने तरीकों से सभी इस हाई प्रोफाइल शादी को भुनाने में लगे हुए है. फेमस कंडोम के ब्रांड ड्यूरेक्स ने उनके नाम पर एक कार्ड डिज़ाइन किया है जो उनको शुभकामना देने के साथ - साथ अपने ब्रांड का प्रमोशन भी कर दे रहा है.
ड्यूरेक्स ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस नवविवाहित जोड़े को विश करते हुए एक तस्वीर डाली जिसमें लिखा था - "कांग्रेचुलेशन सोनम एंड आनंद, वी हैव गॉट कवर्ड यू (बधाई सोनम और आनंद, हमने आपको कवर किया हुआ है)"
ड्यूरेक्स ने कुछ ऐसा ही सन्देश विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के समय भी दिया था जो बेहद वायरल हुआ था.