सोनम कपूर ने बोला- समलैंगिक होना मुद्दा नहीं, रूढ़िवादी लोगों को सोच बदलने की है जरूरत

By भाषा | Published: February 1, 2019 02:25 PM2019-02-01T14:25:40+5:302019-02-01T14:25:40+5:30

सोनम कपूर ने कहा कि हर जगह रूढ़िवादी लोग होंगे और मेरा प्रयास रूढ़ियों को तोड़ने का है। रूढ़िवादी बहुत ही खतरनाक होते हैं।

sonam kapoor says that Conservative think is bad for society and and being a lesbian is not a issue | सोनम कपूर ने बोला- समलैंगिक होना मुद्दा नहीं, रूढ़िवादी लोगों को सोच बदलने की है जरूरत

सोनम कपूर ने बोला- समलैंगिक होना मुद्दा नहीं, रूढ़िवादी लोगों को सोच बदलने की है जरूरत

अपनी आगामी फिल्म ‘‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’’ को लेकर अभिनेत्री सोनम कपूर का मानना है कि इसे बिना कोई ठप्पा लगाये आधुनिक रोमांस के रूप में देखा जाना चाहिए। अभिनेत्री ने पहली बार अपने पिता अनिल कपूर के साथ किसी फिल्म में काम किया है। रुपहले पर्दे पर पहली बार पिता-पुत्री की जोड़ी दिखाई देंगी। फिल्म में इन दोनों के अलावा राजकुमार राव और जूही चावला ने मुख्य भूमिका निभायी है।

सोनम ने एक सामूहिक साक्षात्कार में कहा, ‘‘किसी चीज पर ठप्पा लगा देना एक मुद्दा है। समलैंगिक होना मुद्दा नही है । फिल्मों और फैशन के क्षेत्र में कुछ लोग समलैंगिक हैं। उसमें कुछ भी गलत नहीं है बल्कि एक सम्मान की भावना है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे, यदि आप एक अभनेत्री हैं, तो ऐसा माना जाता है कि आपमें नैतिकता कम है। एक फैशन मॉडल को नशीली दवाओं में धुत्त दिखाया जाता है। हर जगह रूढ़िवादी लोग होंगे और मेरा प्रयास रूढ़ियों को तोड़ने का है। रूढ़िवादी बहुत ही खतरनाक होते हैं।’’ 

सोनम ने कहा कि उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि फिल्म में उसके किरदार की प्रेम कहानी को यथासंभव प्रामाणिक रूप से दिखाया गया है।

‘‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’’ एक फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Web Title: sonam kapoor says that Conservative think is bad for society and and being a lesbian is not a issue

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे