अनिल कपूर की दाऊद इब्राहिम के साथ फोटो हुई वायरल, ट्रोल होने पर बेटी सोनम ने दी सफाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 4, 2020 02:48 PM2020-02-04T14:48:42+5:302020-02-04T14:48:42+5:30

मामला तब शुरू हुआ जब ऐक्‍ट्रेस ने ट्विटर पर एक आर्टिकल शेयर किया जिसमें बीते दिनों एक शख्‍स द्वारा दिल्ली में गोली चलाने का जिक्र था। सोनम ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि यह ऐसी घटना है जिसकी उन्‍हें उम्‍मीद नहीं थी कि यह भारत में हो सकती है।

sonam kapoor react on trolls who troll her for anil kapoor photo with dawood ibrahim | अनिल कपूर की दाऊद इब्राहिम के साथ फोटो हुई वायरल, ट्रोल होने पर बेटी सोनम ने दी सफाई

अनिल कपूर की दाऊद इब्राहिम के साथ फोटो हुई वायरल, ट्रोल होने पर बेटी सोनम ने दी सफाई

Highlightsबॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कई बार सोनम सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर भी पर भी आ चुकी हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोनम हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करती रहती हैं। कई बार सोनम सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर भी पर भी आ चुकी हैं। लेकिन हाल ही में सोनम ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। दरअल सोनम के पिता अनिल कपूर की  एक फोटो अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम के साथ वायरल हो रही है।

हाल ही में सोनम ने सोनम कपूर ने शाहीन बाग में हुई फायरिंग की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। सोनम कपूर ने ट्वीट किया- 'यह ऐसी चीज है जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि भारत में ऐसा होगा। इस विभाजनकारी खतरनाक राजनीति को रोकें। यह नफरत फैलाता है। अगर आप खुद को हिंदू मानते हैं तो समझ लें कि कोई भी चीज धर्म और कर्म पर आधारित होता है। यह इन दोनों में से नहीं है।

ऐसे में एक यूजर ने सोनम को ट्रोल करने के लिए उनके पिता अनिल कपूर की फोटो शेयर की। अनिल इस फोटो में दाऊद के साथ दिखाई दे रहे थे। हालांकि ये फोटो काफी पुरानी थी। 


यूजर ने उनसे इस तस्वीर पर जवाब मांगा, जिसका सोनम ने बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने जवाब में कहा, 'वह राज कपूर और कृष्णा कपूर के साथ मैच देखने गए थे और बॉक्स में थे। मुझे लगता है आपको किसी पर ऊंगली उठाना बंद कर देना चाहिए क्योंकि ऐसे में अन्य 3 ऊंगलियां आप पर होती हैं। भगवान आपको हिंसा फैलाना के लिए माफ करें
सोनम कपूर को और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें कमेंट में ट्रोल करने की कोशिश जिसका अभिनेत्री ने मजबूती से जवाब दिया। यूजर ने ट्वीट में लिखा, तो फिर आप हमारा देश छोड़ दो। इस पर सोनम कपूर ने जवाब में कहा फर्जी हिंदू। इसके अलावा सोनम कपूर भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े पर कटाक्ष करने की वजह से भी सुर्खियों में हैं। अनंत कुमार ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए उनके स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े संघर्ष को 'ड्रामा' बताया।

Web Title: sonam kapoor react on trolls who troll her for anil kapoor photo with dawood ibrahim

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे