प्रभास अभिनीत आदिपुरूष में सोनल चौहान की हुई एंट्री, मल्टीस्टारर फिल्म का हिस्सा बन कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 12, 2022 15:06 IST2022-04-12T14:56:28+5:302022-04-12T15:06:45+5:30

सोनल चौहान ने कहा, मैं बेहद उत्साहित हूं कि मैं फिल्म आदिपुरुष का हिस्सा हूं। मैंने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं यह फिल्म उससे बहुत ही अलग है।

Sonal Chauhan entry in Prabhas starrer Adipurush became a part she express her happiness | प्रभास अभिनीत आदिपुरूष में सोनल चौहान की हुई एंट्री, मल्टीस्टारर फिल्म का हिस्सा बन कही ये बात

प्रभास अभिनीत आदिपुरूष में सोनल चौहान की हुई एंट्री, मल्टीस्टारर फिल्म का हिस्सा बन कही ये बात

Highlightsआदिपुरुष का हिस्सा बनकर सोनल चौहान काफी खुश हैंआदिपुरुष के अलावा सोनल साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के साथ द घोस्ट में नजर आएंगी

मुंबईः ओम राउत की आगामी फिल्म आदिपुरुष में एक और खूबसूरत अभिनेत्री की एंट्री हो चुकी है। आप को बता दें सोनल चौहान आधिकारिक तौर पर फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हो चुकी हैं। और वे प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन के साथ मैग्नम ओपस में स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगी! इस बात की पुष्टि खुद अभिनेत्री ने की है। 

सोनल चौहान ने कहा, " मैं बेहद उत्साहित हूं कि मैं फिल्म आदिपुरुष का हिस्सा हूं। मैंने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं यह फिल्म उससे बहुत ही अलग है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस मैग्नम ओपस अदिपुरुष को जरूर एंजॉय करेंगे।" सोनल का यह पहला माइथोलॉजिकल प्रोजेक्ट है। 

ओम राऊत द्वारा निर्देशित आदिपुरुष हिंदी और तेलुगु में रिलीज की जाएगी। निर्देशक ओम ने फिल्म तान्हाजी: अंगसंग वॉरियर से निर्देशन में कदम रखा था। आदिपुरुष के अलावा सोनल साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के साथ द घोस्ट में नजर आएंगी। आप को बता दें कि सोनल ने इस फिल्म में जैकलीन फर्नाडीस को रिप्लेस किया है। इस हाई ऑक्टन एंटरटेनर फिल्म को प्रवीण सत्तरू डायरेक्ट कर रहे हैं। 

वहीं माइथोलॉजिक फिल्म आदिपुरुष में सोनल अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। यह फिल्म एक बार फिर रामायणा की कहानी को लोगों के सामने पेश करेगी।

Web Title: Sonal Chauhan entry in Prabhas starrer Adipurush became a part she express her happiness

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे