देशभर में इन दिनों कोरोना का प्रकोप फैला हुआ है। ऐसे में हर कोई घरों में रहा है। कोरोना के कारण से हर तरह की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है। लेकिन हाल ही में डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक ऐसी फोटो शेयर की है। जिस कारण से सोनाक्षी सिन्हा सुर्खियों में आ गई हैं। सोनाक्षी की शूटिंग करते की फोटो शेयर की गई है।
सोनाक्षी इन दिनों एक विवाद से निकल नहीं पा रहीं और दूसरे विवाद ने जन्म ले लिया है। हाल ही में मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी पर रामायण को लेकर हमला किया था। जिसके बाद से लगातार सोनाक्षी ट्रोल हो रही हैं। अब विवेक ने अपने ट्विटर अकाउंट से सोनाक्षी की किसी फिल्म के सेट का फोटो शेयर कर उनपर सवाल उठाया है।
हाल ही में विवेक ने एक ट्वीट किया है। जिसमें सोनाक्षी नजर आ रही हैं। विवेक ने सोनाक्षी का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसे समय में कौन शूटिंग करता है?' इस फोटो में सोनाक्षी फोन पर बात कर रही हैं। उन्होंने ब्लैक टॉप के साथ सिल्वर स्कर्ट और श्रग पहना हुआ है।
ऐसे में विवेक के इस ट्वीट से सोनाक्षी भड़क गई हैं। सोनाक्षी ने भी ट्वीट किया है। एक्ट्रेस ने लिखा है किअगर इस फोटो की डेट 5 नवम्बर 2019 है तो ये जरूर पुरानी ही होगी। वो भी क्या दिन थे। इसके बाद एक और ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा है कि एक डायरेक्टर और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े होने के नाते आपको इन बातों की जानकारी रखनी चाहिए कि इस समय कोई भी शूटिंग नहीं कर रहा है, क्योंकि सभी स्टूडियोज पर ताला लगा है और देश लॉकडाउन में है। मेरा मानना है कि क्लासिक फ्रीज फ्रेम का मतलब मुंबई मिरर के लिए थ्रोबैक होता है विवेक अग्निहोत्री।