लोकसभा चुनाव 2019 में टीएमसी से एक्ट्रेस नुसरत जहां को जीत हासिल हुई है। चुनाव के ठीक बाद एक्ट्रेस ने शादी कर ली, जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।हाल ही में नुसरत जहां की हनीमून की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं। अब नुसरत की दुल्हन की तरह से सजी हुई फोटो वायरल हो रही हैं।
नुसरत जहां ने खास फोटो शेयर की हैं, जो फैंस बीच छा गई हैं। फोटो में नुसरत अपने पति निखिल जैन के साथ एकदम ट्रेडिशनल इंडियन अवतार में नजर आ रही हैं। इन फोटो में नुसरत जहां ने रेड एंड यलो कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी हुई है। जिसनें वह बेहद सुंदर लग रही हैं। फैंस उनकी फोटो पर फिदा हो गए हैं
इस दौरान वह किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं। पति के साथ की स्पेशल फोटो शेयर करते हुए नुसरत ने लिखा है कि थैंक्यू जो आपने मेरा पहला सिंधारा फेस्टिवल स्पेशल बनाया। थैंक्यू हबी..।
हाल ही में दिखा था स्टाइलिश लुक
नुसरत ने अपने हनीमून की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'बेहतर होगा कि आपका सिर बादलों में हो और आपको पता हो कि आप कहां हो, स्वर्ग जगहों से नहीं बल्कि खूबसूरत पलों, जुड़ाव में, वक्त की चमक में मौजूद होता है। फोटो का क्रेडिट एक्ट्रेस ने पति निखिल जैन को दिया है।