'कोई बात नहीं है यार...' मुश्किल समय में लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी ने गाया गाना, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: April 29, 2021 09:07 IST2021-04-29T09:07:05+5:302021-04-29T09:07:05+5:30

अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर की है। इसमें वे गिटार बजाते हुए गाना गाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो वायरल हो रहा है।

Siddhant chaturvedi shares a video singing motivational song to uplift fans in this covid time | 'कोई बात नहीं है यार...' मुश्किल समय में लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी ने गाया गाना, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम (सिद्धांत चतुर्वेदी)

Highlightsएक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी का गाया एक गाना सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरलकोरोना संकट में सिद्धांत ने फैंस का हौसला बढ़ाने के लिए गाया है ये गानासिद्धांत ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए वीडियो शेयर कर कहा, मुश्किल घड़ी में हम सब साथ हैं

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उनके फैंस भी उनके पोस्ट पर नजर रखते हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं देते हैं। ऐसा ही सिद्धांत का एक ताजा वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, उन्होंने  कोविड-19 की भयावह स्थिति के बीच फैंस का मनोरंजन और  हौसला बढ़ाने के लिए एक गाना गाया है। साथ ही उन्होंने इस गाने के बोल भी अपने इंस्टाग्राम वीडियो के कैप्शन में लिखे हैं। सिद्धांत इस वीडियो में गिटार बजाते हुए गाना गा रहे हैं। फैंस को उनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है। 

सिद्धांत का गाना- 'कोई बात नहीं मेरे यार'..हो रहा है वायरल

सिद्धांत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है। इसमें वे हल्के नीले रंग की टी-शर्ट और काले शॉर्टस पहनकर गाना गा रहे हैं। सिद्धांत ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'कोई बात नहीं मेरे यार..कोई बिस्तर पर अकेला है, तो कोई बिस्तर के लिए झेला है .. कोई आखिरी सिगरेट बचा रहा है तो कोई किसी की आखिरी सांस ...मुश्किल घड़ी है पर हमसब साथ हैं ..है ना ? कोई ना.. कोई बात नहीं मेरे यार, सब ठीक हो जाएगा।' सिद्धांत का यह गीत लोगों को एक नयी सुबह का इंतजार करने और मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ देने की प्रेरणा देता है ।    

इससे पहले सिद्धांत ने भारत में कोविड-19 महामारी की स्थिति पर उनके अंदर चल रहे ख्यालों को कविता के माध्यम से फैंस के साथ शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा, 'एक ख्याल आया, सोचा शेयर करूं, गुजरती एंबुलेंस । '  

 हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए थे सिद्धांत

सिद्धांत चतुर्वेदी भी हाल में कोरोना महामारी की चपेट में आए थे। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी थी। उन्होंने लिखा था , 'आपकी सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं इस समय ठीक महसूस कर रहा हूं और खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है । साथ ही डॉक्टरों की सलाह के अनुसार सभी सुरक्षा नियमों का पालन कर रहा हूं। '

वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धांत जल्द ही 'युधरा' फिल्म में दिखाई देंगे । इसके अलावा वह दीपिका पादुकोण और अन्नया पांडे के साथ शकुन बत्रा के अगले अनटाइटल्ड वेंचर में दिखाई देंगे । साथ ही वह 'फोन भूत ' में कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगे  . 

Web Title: Siddhant chaturvedi shares a video singing motivational song to uplift fans in this covid time

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे