बॉलीवुड में जारी रीमेक के चलन के बीच कल्ट क्लासिक फिल्म 'शोले' के डायरेक्टर का कहना है कि वह इस फिल्म के रीमेक को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह इसके रीमेक की इजाजत दे सकते हैं, लेकिन इसके लिए उनकी अपनी कुछ शर्तें हैं. सिप्पी ने कहा,''जब तक कि कोई इसे बिल्कुल अलग अंदाज में पेश करने के बारे में न सोचे, मैं 'शोले' का रीमेक नहीं करना चाहूंगा. इसका यह मतलब नहीं कि मैं रीमेक के खिलाफ हूं. कई फिल्मों को बड़ी खूबसूरती के साथ रीमेक किया गया है. किसी फिल्म की दुनिया को आप कैसे दोबारा रचते हो, यह अधिक मायने रखता है.'' बता दें कि 1975 में 'शोले' में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी, संजीव कुमार और अमजद खान ने अहम किरदार निभाया था. फिल्म का हर किरदार आज भी लोग भूले नहीं हैं.
'शोले' डायरेक्टर का एलान, फिल्म के रीमेक की इजाजत दूंगा, बशर्तें...
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 22, 2020 06:27 IST
1975 में 'शोले' में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी, संजीव कुमार और अमजद खान ने अहम किरदार निभाया था. फिल्म का हर किरदार आज भी लोग भूले नहीं हैं.
Open in App'शोले' डायरेक्टर का एलान, फिल्म के रीमेक की इजाजत दूंगा, बशर्तें...
ठळक मुद्दे'शोले' के डायरेक्टर का कहना है कि वह इस फिल्म के रीमेक को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह इसके रीमेक की इजाजत दे सकते हैं, लेकिन इसके लिए उनकी अपनी कुछ शर्तें हैं