चांद-तारों के शौकीन सुशांत सिंह राजपूत के लिए महिला फैन ने किया दिल जीतने वाला काम, दुनिया कर रही है सलाम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 6, 2020 11:20 IST2020-07-06T11:20:00+5:302020-07-06T11:20:00+5:30

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। इस खबर के बाद से बॉलीवुड के साथ-साथ फैंस के बीच शोक की लहर है।

Shine bright Sushant Singh Rajput Fan names a star after the late actor | चांद-तारों के शौकीन सुशांत सिंह राजपूत के लिए महिला फैन ने किया दिल जीतने वाला काम, दुनिया कर रही है सलाम

चांद-सितारों से सुशांत को था बहुत लगाव। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsचांद-सितारों से गहरा लगाव रखने वाले इस अभिनेता के नाम पर एक सितारे का नाम रखा गया है।सुशांत के एक फैन ने इसके लिए रजिस्ट्री करवाई है और इसका सर्टिफिकेट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।इंटरनेट पर कई ऐसी संस्थाएं देखी जा सकती हैं, जिनसे कोई भी अनऑफिशियली किसी सितारे को अपने चाहने वाले का नाम दे सकता है।

सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्हें एक सितारे के रूप में आसमान में देखा जा सकेगा। खबर है कि चांद-सितारों से गहरा लगाव रखने वाले इस अभिनेता के नाम पर एक सितारे का नाम रखा गया है। सुशांत के एक फैन ने इसके लिए रजिस्ट्री करवाई है और इसका सर्टिफिकेट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सुशांत की यह फैन अमेरिका की हैं। 

उन्होंने लिखा है, ''सुशांत हमेशा सितारों के शौकीन रहे हैं और इस तरह से मुझे उनके नाम पर एक सितारे का नाम रखना बिल्कुल सही लगा।'' सुशांत की फैन ने जो सर्टिफिकेट शेयर किया है उसके मुताबिक 'आरए.22.121' पोजिशन के स्टार को सुशांत सिंह राजपूत नाम दिया जा रहा है। बता दें कि इंटरनेट पर कई ऐसी संस्थाएं देखी जा सकती हैं, जिनसे कोई भी अनऑफिशियली किसी सितारे को अपने चाहने वाले का नाम दे सकता है।

चांद-सितारों से सुशांत को था बहुत लगाव 

कुछ पैसे देकर नाम रजिस्टर करवाया जा सकता है जिसका सर्टिफिकेट मिलता है। यह सिर्फ संबंधित व्यक्ति के प्रति अपना प्यार जताने का तरीका है, इसकी यूनिवर्सल वैल्यू नहीं होती है। रही बात सुशांत की तो उन्हें चांद-सितारों से बहुत लगाव था। उन्होंने चांद पर जमीन ले रखी थी जिसे देखने के लिए एक महंगा टेलीस्कोप भी खरीदा था।

आज होगा 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' आगामी 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार यानि आज रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को इस साल थिएटर में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। इस फिल्म को कोई भी फ्री में देख सकता है।

Web Title: Shine bright Sushant Singh Rajput Fan names a star after the late actor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे