शिल्पा शिंदे ने #MeToo को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- इंडस्ट्री में रेप नहीं इसे आपसी समझ कहा जाता है
By विवेक कुमार | Updated: October 12, 2018 13:14 IST2018-10-12T13:14:59+5:302018-10-12T13:14:59+5:30
Bigg Boss 11 winner Shilpa Shinde on #MeToo campaign: शिल्पा शिंदे ने कहा कि ये पूरी तरह बेवकूफी है। आपके साथ जिस वक्त ऐसी घटना होती है उसी समय आपको इस बारे में आवाज उठानी चाहिए।

शिल्पा शिंदे ने #MeToo को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- इंडस्ट्री में रेप नहीं इसे आपसी समझ कहा जाता है
मुंबई,12 अक्टूबरः हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक #MeToo कैंपेन पहुंच चुका है। महिलाएं अपने साथ हुए भयावह अनुभवों को लोगों का साथ शेयर कर रही हैं। अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी शिल्पा शिंदे ने इस #MeToo कैंपेन को लेकर बड़ी अजीब बातें कही है। शिल्पा के अनुसार इस इंडस्ट्री में रेप नहीं होता, इसे आपसी समझ कहते हैं।
एक वेब पोर्टल से बातचीत के दौरान शिल्पा ने कहा, ''ये पूरी तरह बेवकूफी है। आपके साथ जिस वक्त ऐसी घटना होती है उसी समय आपको इस बारे में आवाज उठानी चाहिए। मैं भी इससे सबक सीख चुकी हूं। जब होता है तभी बोलो - बाद में बोलने का कोई फायदा नहीं, यह व्यर्थ है। बाद में आप आवाज उठाते हैं, उसे कोई नहीं सुनेगा। यह बस कंट्रोवर्सी हो कर रह जाती है और कुछ नहीं।''
शिल्पा ने आगे कहा कि यह इंडस्ट्री बुरी नहीं है और न ही अच्छी। हर जगह ये सब कुछ होता है। लेकिन इस इंडस्ट्री में रेप नहीं होता, जबरदस्ती नहीं होती। जो कुछ भी होता है वो सब आपसी सहमती से होता है।