मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से शुक्रवार ( 23 जुलाई की ) शाम राज कुंद्रा के सामने क्राइम ब्रांच की टीम ने 6 घंटे तक पूछताछ की। राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्मों के निर्माण से जुड़े मामले में शिल्पा की भूमिका को लेकर क्राइम ब्रांच ने कई सारे सवाल किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा ने इस दौरान पति राज कुंद्रा को बेकसूर बताया और यह भी कहा कि पोर्न और इरोटिका में फर्क होता है।
समाचार एजंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से लिखा है कि शिल्पा ने कहा कि उन्हें हॉटशॉट्स (HotShots) के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं थी और उनका हॉटशॉट्स (HotShots) से कुछ लेना देना नहीं है। शिल्पा ने पुलिस को बताया कि इरोटिका वीडियो और पोर्न में फर्क होता है। इसके साथ ही शिल्पा ने पति को बेकसूर बताते हुए राज कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बक्शी को जिममेदार ठहराया है।
शिल्पा ने पुलिसिया पूछताछ में कहा कि राज पोर्न कंटेंट में शामिल नहीं थे। अभिनेत्री ने आगे कहा कि यह लंदन स्थित वांछित आरोपी और राज कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बख्शी थे जो ऐप और इसके कामकाज से जुड़े थे। शिल्पा ने दावा किया कि उनके पति निर्दोष हैं। प्रदीप बक्शी वही है जिसके खिलाफ क्राइम ब्रांच ने लुक आउट नोटिस जारी कर चुका है। शिल्पा ने वियान इंडस्ट्री में पैसे आने की बात पर कहा कि वह इससे इस्तीफा दे चुकी हैं।