शाहरुख की 'जवान' ने 1100 करोड़ से अधिक की कमाई की, ऐसा कारनामा करने वाली पहली फिल्म बनी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 7, 2023 03:29 PM2023-10-07T15:29:01+5:302023-10-07T15:30:00+5:30

भारतीय सिनेमा के इतिहास में 'जवान' दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। जिस हिसाब से जवान अब भी थियेटर्स में टिकी हुई है, आने वाले समय में ये फिल्म कई और कीर्तिमान बना सकती है।

Shahrukh's 'Jawaan' earned more than Rs 1100 crore became first film to achieve | शाहरुख की 'जवान' ने 1100 करोड़ से अधिक की कमाई की, ऐसा कारनामा करने वाली पहली फिल्म बनी

'जवान' ने 1100 करोड़ से अधिक की कमाई की

Highlightsजवान अब भी थियेटर्स में टिकी हुई हैबॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कीऐसा कारनामा करने वाली पहली फिल्म बन गई

मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है। किंग खान की थ्रिलर फिल्म 'जवान' ने दुनियाभर में 1103.27 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माताओं ने यह जानकारी दी। फिल्म निर्माण कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ ने शुक्रवार शाम को 'एक्स' पर फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी साझा की।

पोस्ट में फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई के एक पोस्टर के साथ लिखा गया, "हर गुजरते दिन के साथ 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना रही है।" एटली द्वारा निर्देशित फिल्म सात सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में दुनियाभर में रिलीज हुई थी।

निर्माताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया, "भारतीय सिनेमा के इतिहास में 'जवान' दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है।" निर्माताओं के मुताबिक, "फिल्म ने भारत में 733.37 करोड़ रुपये और विदेशी सिनेमाघरों से 369.90 करोड़ रुपये की कमाई की है।"

जवान ने पहले हफ्ते में कुल 389.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पहले हफ्ते में इसने  हिंदी भाषा में 347.98 करोड़ रुपये और तमिल तेलुगू  में 23.86 और 18.04 करोड़ रुपये अर्जित किए थे।   

फिल्म की पटकथा और इसे निर्देशित एटली ने किया है। जवान की निर्माता गौरी खान और गौरव वर्मा है, फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है। जवान में शाहरुख खान डुअल रोल पिता और बेटे के रूप में निभा रहे हैं जो भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ता है।

इस थ्रिलर में कॉमेडी का तड़का भी डाला गया है। फिल्म में विजय सेतुपति ने विलेन की भूमिका निभाई है। इसके अलावा नयनतारा ने भी दमदार भूमिका निभाई है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने कैमियो रोल किया है।  'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की ही पिछली फिल्म पठान को पीछे छोड़ा है। जिस हिसाब से जवान अब भी थियेटर्स में टिकी हुई है, आने वाले समय में ये फिल्म कई और कीर्तिमान बना सकती है।

Web Title: Shahrukh's 'Jawaan' earned more than Rs 1100 crore became first film to achieve

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे