बॉलीवुड में कई एक्टर के बेटे एक्टर ही बनते हैं. लेकिन शाहरुख खान अपने सबसे छोटे बेटे अबराम को टेनिस प्लेयर बनते देखना चाहते हैं. हाल ही में 'जीरो' के प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने कहा, ''मुझे लगता है, अबराम का टैलेंट थोडा अलग किस्म का है. वह बहुत मासूम है.
मेरी उम्मीद रहेगी कि वह अपनी सेन्सिटिविटी द्वारा कुछ अच्छा काम करे और रही बात लुक की, तो मेरे हिसाब से वह टेनिस प्लेयर बनेंगे तो ज्यादा कूल लगेंगे. उनके बाल जब उड़ते हैं और फेस को देखकर टेनिस प्लेयर होने की फीलिंग अच्छी लगती है.''
उन्होने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे घर में अबराम को ब्रेक सबसे पहले मिलेगा, हमारे यहां जिसकी उम्र सबसे कम होती है, उसे सबसे जल्दी ब्रेक मिलता है।' वैसे तो शाहरुख अपने तीनों बच्चों- आर्यन, सुहाना और अबराम को खूब प्यार करते हैं, लेकिन अबराम में पूरे परिवार की जान बसती है।