शाहरुख खान की अगली फिल्म का टाइटल हुआ 'लीक', बॉलीवुड बादशाह के फैन्स को ऐसे लगी भनक
By अंजली चौहान | Updated: May 29, 2024 10:21 IST2024-05-29T10:18:44+5:302024-05-29T10:21:04+5:30
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की आने वाली नई फिल्म का टाइटल उनके फैंस को पता चल गया है।

शाहरुख खान की अगली फिल्म का टाइटल हुआ 'लीक', बॉलीवुड बादशाह के फैन्स को ऐसे लगी भनक
Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की आने वाली नई फिल्म का टाइटल फैन्स को पता चल गया है। लेकिन ये सब शाहरुख खान की एक 'गलती' के चलते हुआ है। पिछली बार किंग खान के फैन्स ने उन्हें डंकी मूवी में देखा था जिसके बाद दर्शक इंतजार कर रहे थे कि शाहरुख की अगली मूवी कौन सी होगी? दरअसल एक वीडियो से सोशल मीडिया यूजर्स को पता चला कि शाहरुख एक मूवी पर काम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख की अगली फिल्म का नाम किंग है।
इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान उनके साथ नजर आएंगी। हालांकि शाहरुख खान ने खुद इसपर कुछ नहीं कहा है। लेकिन माना ये जा रहा है कि वे जल्द ही फैंस के लिए नई फिल्म लेकर आने वाले हैं। ये सब कयास एक वीडियो के चलते लगाए जा रहे हैं।
King Khan himself, making the unofficial announcement for the much-awaited 'King' movie. ❤️ Get ready for another blockbuster 🔥@iamsrk#ShahRukhKhan#KingKhan#King#SRKpic.twitter.com/wAf9wjsHyp
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) May 28, 2024
आपको बता दें कि शाहरुख ने एक वीडियो शेयर कियाा है। जिसमें वे सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन को बधाई दे रहे हैं। दरअसल संतोष सिवन को कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाना माना Pierre Angenieux Excel Lens अवॉर्ड मिला है। इसी वीडियो के चलते फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि जल्द ही शाहरुख की कोई नई मूवी देखने को मिलेगी। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान के पास जो टेबल है उस पर कोई स्क्रिप्ट रखी है। स्क्रिप्ट में फिल्म का टाइटल दिख रहा है। जैसे ही वीडियो शेयर किया गया उसके कुछ देर बाद ही वीडियो वायरल हो गया ।
सोशल मीडिया पर एक फैन ने कहा कि किंग खान ने खुद से अनाउंसमेंट कर दी है। लोग काफी समय से किंग का इंतजार कर रहे हैं। एक और ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार हो जाइए। एक दूसरे फैन ने कहा कि इस अनाउंसमेंट के लिए शुक्रिया किंग खान।
पिछले कुछ समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मूवी किंग पर काम चल रहा है। फिल्म मेकर सुजॉय घोष इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद भी इस मूवी के प्रोड्यूसर हैं। इससे पहले बात की जा रही थी कि शाहरुख खान का इस मूवी में कैमियो रोल होगा। अब लेकिन वो बात पुरानी हो गई है और माना जा रहा है कि किंग खान बेटी सुहाना के साथ ही मेन रोल करते दिखेंगे।
इससे पहले जो खबरें सामने आई थीं उनके मुताबिक सिद्धार्थ आनंद और सुजॉय घोष लगातार शाहरुख खान के संपर्क में हैं। वे शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना के साथ पिछले साल अक्टूबर से इस साल फरवरी तक कई मुलाकातें कर चुके हैं। फिल्म को लेकर एक सूत्र ने बताया, “ ये फिल्म पठान और जवान से हटकर होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख अलग किस्म का एक्शन करते दिखेंगे। फिल्म की मेन स्टोरी इमोशनल स्टोरी रहेगी। जिसमें बहुत से मोड़ आएंगे।”