बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को रोमांस का किंग कहा जाता है। उनके रोमांस के अंदाज पर फैंस के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस भी मरती हैं। हर एक बॉलीवुड बाला उनके साथ रोमांस करने को बरकरार करती है।
शायद यही कारण है कि जब भी इन एक्ट्रेस को किंग खान के साथ रोमांस का मौका मिलता है ये कभी भी इससे नहीं चूकती हैं। इसी का नजारा हाल में फिल्मफेयर अवॉर्ड में देखने को मिला है।
हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 का एक वीडियो फिल्मफेयर ने प्रोमो के रूप में शेयर किया है। जिसमें एक झलक में शाहरुख जान्हवी के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इससे साफ हो रहा है कि फैंस को जब प्रोग्राम टीवी पर आएगा तो इन दोनों का रोमांस देखने को मिलेगा।
इसी वीडियो में जान्हवी और शाहरुख भी नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि हो सकता है जान्हवी स्टेज पर अवॉर्ड लेने गई हों और इस दौरान उन्होंने शाहरुख से अपना ये सपना (उनके साथ रोमांस करने का) पूरा कने के लिए कहा हो। मालूम हो कि शाहरुख खान ने इस अवॉर्ड नाइट को होस्ट किया था।