शादी के 3 साल बाद शाहिद कपूर की पत्नी मीरा ने खोले राज, शेयर किया कब मिली थी पति से पहली बार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 6, 2019 15:53 IST2019-02-06T15:53:16+5:302019-02-06T15:53:16+5:30

मीरा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

shahid kapoor wife mira rajput first met at age 16 | शादी के 3 साल बाद शाहिद कपूर की पत्नी मीरा ने खोले राज, शेयर किया कब मिली थी पति से पहली बार

शादी के 3 साल बाद शाहिद कपूर की पत्नी मीरा ने खोले राज, शेयर किया कब मिली थी पति से पहली बार

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी फैंस के बीच किसी सेलेबे से कम पसंद नहीं की जाती हैं। कुछ समय पहले उनको एक एड में भी फैंस ने देखा था।इंस्टाग्राम पर उनके 15 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। मीरा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। मीरा और शाहिद कपूर की शादी भी बेहद दिलचस्प है। शाहिद और मीरा ने 7 जुलाई 2015 को दिल्ली में शादी की। 3 साल से ज्यादा का टाइम दोनों की शादी हो गया है।

अब इंस्टाग्राम पर मीरा राजपूत ने 'आस्क मी अ क्वेश्चन (Ask Me A Question)' सेशन में खुद खुलासा किया। एक फैन ने मीरा से सवाल पूछा कि 'जब वो पहली बार शाहिद से मिली थीं तो कैसा अनुभव था। ये जानते हुए कि वो स्टार हैं?'

इसका  जवाब में मीरा ने देते हुए लिखा है किमैं 16 साल की थी जब शाहिद से मिली थी। पहली बार मिलते हुए ऐसा लगा ही नहीं कि ये पहली मुलाकात है। हम कॉमन फैमिली फ्रेंड के घर सूफी सिंगर के कॉन्सर्ट के लिए गए थे। हम दोनों के पिता को सूफी संगीत बेहद पसंद है।'

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शानदार केमिस्ट्री शेयर करते हैं। इस सेशन के दौरान एक फैन ने मीरा से बड़ा ही मजेदार सवाल करते हुए पूछा कि उन्होंने मीशा को भाई जैन के आने के लिए कैसे तैयार किया?शाहिद और मीरा के बीच का प्यार फैंस को अक्सर देखने को मिल ही जाता है।

Web Title: shahid kapoor wife mira rajput first met at age 16

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे