पुलवामा अटैक पर शाहिद कपूर के लेट रिस्पॉन्स पर भड़के फैंस, पूछा-आपका इंटरनेट स्लो है क्या

By मेघना वर्मा | Updated: February 16, 2019 12:36 IST2019-02-16T12:36:58+5:302019-02-16T12:36:58+5:30

शाहिद कपूर के इस ट्वीट के बाद से ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कुछ कह रहे हैं कि आपने इतनी देर से रिप्लाई किया, तो कुछ कह रहे हैं वेलकम टू प्लैनेट अर्थ।

shahid kapoor troll after share tweet on pulwama attack | पुलवामा अटैक पर शाहिद कपूर के लेट रिस्पॉन्स पर भड़के फैंस, पूछा-आपका इंटरनेट स्लो है क्या

पुलवामा अटैक पर शाहिद कपूर के लेट रिस्पॉन्स पर भड़के फैंस, पूछा-आपका इंटरनेट स्लो है क्या

देश में अभी तक का सबसे ज्वलंत और संवेदनशील  मुद्दा पुलवामा अटैक पर लागातार लोगों के रिस्पॉन्स आ रहे हैं। लगातार इस घटना पर बॉलीवुड सेलिब्रिटज के भी रिएक्शन्स आ रहे हैं। शाहीद कपूर ने भी इस घटना पर भी अपने विचार रखे हैं मगर लोगों को उनका ये रिस्पॉन्स पसंद नहीं आ रहा है।

लेट किया रिस्पॉन्स

शाहिद कपूर ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा,''मैंने दिल दहला देने वाली इस घटना के बारे में अभी सुना जिसमें हमाने जवानों पर अटैक किया गया। मैं शहीदों के फैमिली के साथ खड़ा हूं।''

शाहिद कपूर के इस ट्वीट के बाद से ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कुछ कह रहे हैं कि आपने इतनी देर से रिप्लाई किया, तो कुछ कह रहे हैं वेलकम टू प्लैनेट। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि क्या आपका इंटनेट स्लो है क्या। एक फैन ने सटायर मारते हुए कहा कि बहुत जल्दी सुन लिया आपने। 

एक फैन ने कहा कि जनाब ये घटना गुरुवार को हुई थी आपको अभी पता चल रहा है!! 



 

दूसरे ने लिखा आपका धरती पर स्वागत है।



 

एक फैंन ने सटायर बोलते हुए कहा बहुत जल्दी सुन लिया आपने।



 

एक फैन ने बोला आपका इंटरनेट स्लो है क्या।



 



 



 



 

ये घटना इतनी बड़ी है कि लोगों का गुस्सा उनके रिप्लाई से ही देखा जा सकता है। वहीं शाहिद कपूर के ट्वीट के बाद उन्हें बहुत सी खरी खोटी सुनने को मिली है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले का पूरा बॉलीवुड खेमा कड़ी निंदा कर रहा है। कितने ही एक्टर्स ने इस हमले का विरोध जताते हुए एक्शन्स लिए हैं। किसी ने अपना पाकिस्तान का दौरा रद्द किया है तो किसी ने अपनी फिल्म की सक्सेस पार्टी। 

Web Title: shahid kapoor troll after share tweet on pulwama attack

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे