एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत की गिनती बॉलीवुड के मोस्ट क्यूटेस्ट कपल्स में होती है। यही कारण है कि फैंस इस कपल की क्यूट केमिस्ट्री को देखने के लिए काफी बेताब रहते हैं। इसी क्रम में अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि शाहिद ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मीरा के साथ एक बेहद क्यूट वीडियो अपलोड की है। वीडियो में शाहिद मीरा के साथ सर्दियों का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में सबसे खास बाद ये रही कि इस दौरान कपल का लव बांड साफ दिखाई दे रहा है। दरअसल, शाहिद इस वीडियो में मीरा को किस देते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं, वीडियो को अपने अकाउंट पर पोस्ट करते हुए शाहिद ने मीरा का एक राज भी फैंस के सामने खोला है। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'उसका पहला प्यार वही है जिसे वह घूर रही है। लेकिन मैं उसका दूसरा प्यार होने के नाते ठीक हूं। क्या करें प्यार तो ऐसा ही होता है।'
फैंस को शाहिद कपूर की ये वीडियो और कैप्शन काफी पसंद आ रहा है। वैसे मीरा राजपूत ने भी अपने पति की बात पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा है, 'नहीं आप ही मेरा पहला प्यार हैं।' वहीं, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का ये ब्लैक एंड वाइट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।