कॉफी पर कॉफी पिए जा रहे थे शाहरुख, लीगल टीम के लिए नोट्स भी बनाए थे: मुकुल रोहतगी

By अनिल शर्मा | Updated: October 29, 2021 14:34 IST2021-10-29T14:17:59+5:302021-10-29T14:34:05+5:30

बेटे की रिहाई के लिए जितनी मेहतन उनकी लीगल टीम कर रही थी उतनी ही मेहनत शाहरुख खान अपने स्तर पर कर रहे थे। आर्यन को जमानत दिलाने वाले भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने बताया कि आर्यन को जमानत मिलने के बाद शाहरुख खान के पास 'खुशी के आंसू' थे।

shah rukh khan was drinking coffee over coffee had also made notes for the legal team bail aryan mukul rohatgi | कॉफी पर कॉफी पिए जा रहे थे शाहरुख, लीगल टीम के लिए नोट्स भी बनाए थे: मुकुल रोहतगी

कॉफी पर कॉफी पिए जा रहे थे शाहरुख, लीगल टीम के लिए नोट्स भी बनाए थे: मुकुल रोहतगी

Highlightsमुकुल रोहतगी ने बताया कि शाहरुख काफी परेशान थेरोहतगी ने बताया कि शाहरुख ने तीन दिनों से उन्होंने ठीक से खाना भी नहीं खाया था

मुंबईः ड्रग्स मामले में शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को आखिरकार जमानत दे दी। दो बार पहले जमानत खारिज होने के बाद आर्यन तीन सप्ताह से अधिक समय तक मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद थे। बतौर पिता सुपरस्टार शाहरुख खान इस बात को लेकर खासे परेशान थे कि उनका बेटा आखिर जेल से कब बाहर आएगा। इस बात की वे कब से आस लगाए थे जिसकी घड़ी गुरुवार 28 अक्टूबर को आई और उनके बेटे को कोर्ट ने जमानत दे दी। 

बेटे की रिहाई के लिए जितनी मेहतन उनकी लीगल टीम कर रही थी उतनी ही मेहनत शाहरुख खान अपने स्तर पर कर रहे थे। आर्यन को जमानत दिलाने वाले भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने बताया कि आर्यन को जमानत मिलने के बाद शाहरुख खान के पास 'खुशी के आंसू' थे। वे भावुक थे।  मुकुल रोहतगी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि शाहरुख बहुत चिंतित थे और उन्होंने ठीक से खाना भी नहीं खाया था। उन्होंने कहा, वह (शाहरुख) पिछले तीन-चार दिनों से बहुत परेशान थे। मैं यकीन से नहीं कह सकता कि उन्होंने इस दौरान ठीक से भोजन भी किया कि नहीं।

रोहतगी ने बताया कि वह कॉफी पे कॉफी पी रहे थे। और वह बहुत, बहुत चिंतित थे। उनसे जब पिछली बार जब मिला था तो बतौर पिता उनके चेहरे पर राहत की एक बड़ी भावना देख सकता था। मुकुल रोहतगी ने आगे खुलासा किया कि शाहरुख खान ने "अपनी सभी पेशेवर गतिविधियों को छोड़ दिया था। और वह हर समय साथ ही रहते थे। और कानूनी टीम की मदद करने के लिए नोट्स भी बना रहे थे।

वहीं आर्यन खान की जमानत के बाद ऐक्टर शाहरुख खान की वकील सतीश मानशिंदे, अमित देसाई और अपनी लीगल टीम के साथ तस्वीरें सामने आई हैं। दोनों वकीलों और लीगल टीम ने आर्यन खान की पैरवी की थी। सतीश की टीम ने कहा, "आर्यन को आखिरकार जमानत मिल गई...जब से उसे हिरासत में लिया गया...तब से कोई सबूत नहीं था...सत्यमेव जयते। रोहतगी ने बताया है, बॉम्बे हाईकोर्ट ने 3 दिन तक दलीलें सुनने के बाद आर्यन के साथ-साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी ज़मानत दे दी है। विस्तार में आदेश कल आएगा...उम्मीद है...वे कल या शनिवार तक जेल से बाहर आ जाएंगे।

Web Title: shah rukh khan was drinking coffee over coffee had also made notes for the legal team bail aryan mukul rohatgi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे