बॉलीवुड (Bollywood) के 'किंग खान' यानी शाहरुख (Shah Rukh Khan) काफी समय से पर्दे से गायब हैं। फैंस शाहरुख को पर्दे पर देखने को बेताब हैं। ऐसे में फैंस के लिए अब खुशखबरी है। फैंस को किंगखान की दो साल बाद पर्दे पर झलक देखने को मिली है। शाहरुख खान ने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए फैन एंथम लॉन्च किया है।
केकेआर के इस एंथम (KKR Anthem) में शाहरुख खान का जबरदस्त रूप देखने को मिला है। ऐसा लग रहा है इस तरह से अपने फैंस को शाहरुख ने बस खुशी दी है। दो साल बाद फैंस भी शाहरुख को देखकर बहुत खुश हैं।
शाहरुख के फैंस अब उनके अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। 2 साल बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख खान का नया लुक (Shah Rukh Khan new look) लोगों को काफी भा रहा है। शाहरुख के इस लुक को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के एंथम का नाम Laphao है। एंथम में शाहरुख खान हुडी पहने नए हेयरस्टाइल में नजर आए हैं। केकेआर एंथम को रैपर बादशाह ने परफॉर्म और कंपोज किया हैय़ बादशाह के साथ एंथम मे शाहरुख खान और केकेआर के प्लेयर नजर आ रहे हैं। ये गाना एक मैसेज भी दे रहा है।
वहीं, शाहरुख खान के आजकल के लुक से साफ है कि वह जल्द ही अपनी नई फिल्म की शुरुआत करने वाले हैं। नवंबर से शाहरुख खान अपनी नई फिल्म की शूटिंग को शुरू करने वाले हैं। माना जा रहा है कि जल्द वह सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' में नजर आएंगेय़ फिल्म में शाहरुख के अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।