रिलीज से पहले फिल्म 'ज़ीरो' पड़ी विवादों में, शाहरुख़ खान पर लगा यह आरोप

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 20, 2018 07:36 AM2018-11-20T07:36:06+5:302018-11-20T07:36:06+5:30

अपने ट्रेलर को लेकर चर्चा में रही फिल्म 'ज़ीरो' विवाद में पड़ गयी है. फिल्म के एक सीन पर सिक्खों की भावना आहत करने का आरोप लग रहा है.

Shah Rukh Khan Film Zero Poster Controversy: Shahrukh khan with kripan, sikh community file a case against Shahrukh khan, anushka Sharma. Katrina Kaif, Anand L Rai | रिलीज से पहले फिल्म 'ज़ीरो' पड़ी विवादों में, शाहरुख़ खान पर लगा यह आरोप

रिलीज से पहले फिल्म 'ज़ीरो' पड़ी विवादों में, शाहरुख़ खान पर लगा यह आरोप

मुंबई, 20 नवंबर: फिल्म 'जीरो' के निर्माताओं और अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ दायर याचिका पर बंबई उच्च न्यायालय 30 नवंबर को सुनवाई करेगा है. इस याचिका में दावा किया गया है कि फिल्म के ट्रेलर से सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं.

वकील अमृतपाल सिंह खालसा ने इस महीने की शुरुआत में याचिका दायर कर न्यायालय से फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं को उस दृश्य को हटाने का निर्देश देने को कहा था, जिसमें शाहरुख 'कृपाण' पहने दिखते हैं. याचिका में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से भी फिल्म को प्रमाणपत्र न देने और अगर दे दिया गया है तो उसे रद्द करने की अपील की गई है.

खालसा ने सोमवार को न्यायमूर्ति बी.पी. धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति एस. वी. कोतवाल की एक खंडपीठ के समक्ष याचिका का उल्लेख किया, जिन्होंने इस पर सुनवाई के लिए 30 नवंबर की तारीख तय की. याचिका में कहा गया है कि फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान बनियान और शॉर्ट्स के साथ गले में 500 के नोटों की माला पहने और गले में तिरछी 'कृपाण' डाले नजर आ रहे हैं. खालसा का कहना है कि कृपाण सिर्फ 'रहमत मर्यादा' (सिख धर्म अपनाने) के बाद ही पहनी जाती है.

Web Title: Shah Rukh Khan Film Zero Poster Controversy: Shahrukh khan with kripan, sikh community file a case against Shahrukh khan, anushka Sharma. Katrina Kaif, Anand L Rai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे