शाहरुख खान बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक हैं जो अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में किंग खान ने एक पोस्ट ट्वीट की है और अपने फैंस से सवाल किया, जिसका जवाब भी उनसे फैंस ने अपने- अपने अंदाज में दिया है।
शाहरुख के द्वारा पोस्ट की गई इस फोटो में उनके चेहरे पर हल्की धूप पड़ती दिख रही है। जिसमें काला चश्मा लगाए शाहरुख के बाल भी बढ़े हुए दिख रहे हैं। यह स्टाइल उन पर काफी सूट कर रहा है और लगता है उनके फैन्स का भी यही मानना है। फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने पूछा कि क्या मैं अपने बालों को कुछ महीने और बढ़ने दूं?
फिर क्या था इस पर यूजर्स ने से उनको मिले जुले जवाब मिले हैं। कुछ ने तो इसको सराहा लेकिन कुछ ने उनकी क्लास लगा दी है।
साजा क्वीन नाम के यूजर ने लिखा है कि आप जो करते हैं वो आप पर जचता है