फैशन डिजानर से लेकर बॉलीवुड सेलेब ने कभी खुलकर कबूली थी समलैंगिक होने की बात
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 6, 2018 13:19 IST2018-09-06T13:19:18+5:302018-09-06T13:19:18+5:30
बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैशन इंडस्ट्री में भी इस तरह के तमाम लोग हैं जो खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि वे समलैंगिक हैं।

फैशन डिजानर से लेकर बॉलीवुड सेलेब ने कभी खुलकर कबूली थी समलैंगिक होने की बात
सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए समलैंगिक संबंधों का मान्य किया है। सुप्रीम कोर्ट ने धारा-377 को अतार्किक और मनमानी बताते हुए कहा है कि समलैंगिकता अपराध नहीं है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्र ने कहा है कि धारा-377 पर चार जज की बेंच के सभी जजों की सहमति से फैसला लिया गया है। इस एतिहासिक फैसले के बाद समलैंगिक सम्बन्ध पर अब कोई क़ानूनी रोक टोक नहीं होगी।
बॉलीवुड से जुड़े कई लोग खुले तौर पर समलैंगिक संबंधों को सपोर्ट करते रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैशन इंडस्ट्री में भी इस तरह के तमाम लोग हैं जो खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि वे समलैंगिक हैं। इसके अलावा तमाम लोग ऐसे भी हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि वे समलैंगिक हैं हालांकि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर इस बात को कभी स्वीकार नहीं किया है। आइए इस इतिहासिक फैसले के बाद उनके बारे में बात करते हैं जो होमोसेक्स को लेकर चर्चा में रहे हैं।
वेण्डल ऑगस्टीन रॉड्रीक्स

करण जौहर

ईमान सिद्दीकी

सुशांत दिवगीकर

बॉबी डार्लिंग

रोहित बल

विक्रम सेठ

सब्यसाची मुखर्जी

वीजे एंडी
