Sardaar Ji 3 teaser: 'सरदार जी 3' का मजेदार टीजर हुआ लॉन्च, घोस्ट हंटर के रूप में लौटे दिलजीत दोसांझ | WATCH

By रुस्तम राणा | Updated: June 15, 2025 14:32 IST2025-06-15T14:32:36+5:302025-06-15T14:32:36+5:30

हाल ही में रिलीज हुए टीजर ने प्रशंसकों के बीच उत्साह को और बढ़ा दिया है। दिलजीत इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में स्टाइलिश भूत शिकारी के रूप में वापसी कर रहे हैं।

Sardaar Ji 3 teaser: 'Sardar Ji 3' fun teaser launched, Diljit Dosanjh returns as a ghost hunter | WATCH | Sardaar Ji 3 teaser: 'सरदार जी 3' का मजेदार टीजर हुआ लॉन्च, घोस्ट हंटर के रूप में लौटे दिलजीत दोसांझ | WATCH

Sardaar Ji 3 teaser: 'सरदार जी 3' का मजेदार टीजर हुआ लॉन्च, घोस्ट हंटर के रूप में लौटे दिलजीत दोसांझ | WATCH

Sardaar Ji 3 teaser:  दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपनी आगामी पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का टीजर रिलीज किया है। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में रिलीज हुए टीजर ने प्रशंसकों के बीच उत्साह को और बढ़ा दिया है। दिलजीत इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में स्टाइलिश भूत शिकारी के रूप में वापसी कर रहे हैं।

टीजर में 'सरदार जी' सीरीज की अनोखी रोमांचकारी घटनाओं और जीवंत पंजाबी हास्य की झलक मिलती है। इसकी शुरुआत एक टीम द्वारा यू.के. के सबसे भूतिया महल के पास पहुँचने से होती है, लेकिन अंदर जाने के लिए वे दिलजीत दोसांझ को बुलाते हैं, जो 'घोस्ट हंटर' के रूप में अपनी प्रिय भूमिका में लौटते हैं।

हाल ही में दिलजीत दोसांझ विवादों में आ गए थे, जब उन पर असहयोग का आरोप लगा था। आरोप है कि उनकी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार हनिया आमिर, नासिर चिन्योती, डेनियल खावर और सलीम अलबेला भी हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने दिलजीत दोसांझ के काम की निंदा की और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से बैन करने की धमकी दी।

उन्होंने कहा, "अगर दिलजीत दोसांझ या कोई और कलाकार इसी तरह की हरकतें करता रहा तो न सिर्फ उनकी फिल्म बल्कि उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन पर असहयोग का आरोप लगाया जाएगा। हमारे यहां देशद्रोहियों के लिए कोई जगह नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री ऐसे लोगों का समर्थन नहीं कर सकती जो इस देश के खिलाफ हैं। हमें ऐसे लोगों को रोकने की जरूरत है जो भारत में बैठे हैं और दूसरों की मदद कर रहे हैं। हमें कई नाम मिल रहे हैं। अगर वे देश की भलाई के लिए काम नहीं करेंगे तो उन्हें इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा।"

काम की बात करें तो, दोसांझ को आखिरी बार रोमांटिक कॉमेडी ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ नीरू बाजवा और जैस्मीन बाजवा भी थीं। लोकप्रिय पंजाबी गायक-अभिनेता अगली बार मिस्ट्री कॉमेडी ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ में दिखाई देंगे, जिसमें चंकी पांडे और डायना पेंटी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

Web Title: Sardaar Ji 3 teaser: 'Sardar Ji 3' fun teaser launched, Diljit Dosanjh returns as a ghost hunter | WATCH

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे