'केदारनाथ' पर लव जिहाद का आरोप पर सारा अली खान ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 30, 2018 08:31 IST2018-11-30T08:31:04+5:302018-11-30T08:31:04+5:30

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' रिलीज के लिए तैयार है.

sara ali khans statement on love jihad allegations on kedarnath | 'केदारनाथ' पर लव जिहाद का आरोप पर सारा अली खान ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

'केदारनाथ' पर लव जिहाद का आरोप पर सारा अली खान ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है, लेकिन साथ ही फिल्म पर लव जेहाद के आरोप भी लग रहे हैं.

इस वजह से फिल्म विवादों से घिर गई है. इस मामले में सारा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि नस्लवाद, लिंगभेद जैसी चीजें उनकी समझ से परे हैं. हाल ही में 'केदारनाथ' के प्रमोशन के दौरान सारा ने कहा, ''फिल्म में केदारनाथ की दुनिया, जितनी मुक्कू (सारा) की है, उतनी ही मंसूर (सुशांत) की भी है.

मुझे इस तरह से बांटने की नीति समझ नहीं आती. दुनियाभर में नस्लवाद और लिंगभेद है, ये मुझे समझ नहीं आता. मेरे सोचने का तरीका अलग है, जो मेरी एजुकेशन और जिंदगी के अनुभवों से बना है. इस तरह की कोई चीज मुझे प्रभावित नहीं करती.

हमारी फिल्म लव जेहाद की मानसिकता को बिल्कुल भी नहीं दिखाती. 'केदारनाथ' दुनिया को देखने का एक अलग नजरिया दिखाती है.'' बता दें कि बीजेपी नेता अजेंद्र अजय 'केदारनाथ' पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुके हैं. उनका कहना है कि फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है और लव जेहाद को बढ़ावा देती है.

अजेंद्र ने इस संबंध में सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को चिट्ठी भी लिखी है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है और यह 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

Web Title: sara ali khans statement on love jihad allegations on kedarnath

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे