मुंबई, 28 जून: मशहूर फिल्मकार राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित मोस्ट अवेटेड फिल्म संजू का विशेष शो बुधवार को सिर्फ प्रसिद्ध अभिनेता संजय दत्त के परिवार और मित्रों के लिए विशेष तौर पर रखा गया था। इस अवसर पर फिल्म में संजय दत्त की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रणबीर कपूर सहित ‘संजू’ फिल्म की संपूर्ण स्टारकास्ट उपस्थित थी। इसके अलावा संजय दत्त, उनकी पत्नी मान्यता, परिवार के सदस्य, निर्देशक डेविड धवन, विधु विनोद चोपड़ा, ओमंग कुमार, अभिनेत्री नीतू सिंह समेत विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों ने शिरकत की।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय महिला आयोग में फिल्म 'संजू' के खिलाफ शिकायत दर्ज, ये है पूरा मामला स्क्रीनिंग में मौजूद सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान फिल्म को भरपूर प्रशंसा मिली। शुरू से लेकर अंत तक फिल्म ने दर्शकों को बांधकर रखा। फिल्म के आरंभ के 5 मिनट में किसी को यह आभास ही नहीं होता कि संजय दत्त और रणबीर कपूर दो अलग-अलग कलाकार हैं। विवेक कौशल और जीम सारभ ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है। उनके अलावा मनीषा कोइराला और अनुष्का शर्मा ने अपनी छोटी भूमिकाओं में जान डालने का प्रयास किया है। मंझे हुए अभिनेता परेश रावल ने भी अपने अभिनय कौशल का जबरदस्त प्रदर्शन किया है। मगर, इन सब दिग्गजों के बीच में संजय दत्त के रूप में रणबीर कपूर अपने जीवंत अभिनय से छा गए हैं।
यह भी पढ़ें: ड्रग्स की लत ने संजय दत्त को बना दिया था जहरीला, काटभर लेने से हो जाती थी मौत!
रणबीर ने अपने जबरदस्त अभिनय से स्क्रीनिंग में मौजूद लोगों के दिल जीत लिये। कहा जाता है कि जब संजू दत्त ने अपनी बायोपिक ‘संजू’ पहली बार देखी तब उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। संजय दत्त की पत्नी मान्यता के लिए स्क्रीनिंग के दौरान अपनी भावनाओं को काबू करना मुश्किल जा रहा था। वह फिल्म के दौरान ही फूट-फूटकर रोने लगी। उन्हें फिल्म के बाद आंसू पोंछते हुए बाहर निकलते हुए देखा गया। संजय दत्त की आज तक की जीवन यात्र में उनके साथ हर पल साथ रहीं उनकी बहन प्रिया दत्त भी स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद थीं। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय से कलाकारों ने जान डाल दी है। सिनेमा का संगीत भी कहानी को असरदार ढंग से आगे बढ़ाता है। फिल्म देखते वक्त भावुक हो गए संजय दत्त के परिजनों ने रणबीर कपूर को गले लगाकर फिल्म में संजय दत्त की भूमिका के साथ न्याय करने के लिए धन्यवाद दिया। सूत्रों के मुताबिक फिल्म को खूब पसंद किया गया और उसे साढ़े चार स्टार दिए गए हैं।