ना सलमान खान का जिक्र, ना माधुरी दीक्षित की झलक, राजकुमार हिरानी ने इस दोस्त के सहारे बना डाली 'संजू'

By ललित कुमार | Updated: June 29, 2018 17:32 IST2018-06-29T17:32:04+5:302018-06-29T17:32:04+5:30

संजय दत्त के जीवन में ऐसी कई बातें और भी थी, जिनको लेकर दर्शक उम्मीद कर रहे थे, लेकिन फिल्म में उन बातों का जिक्र ही नहीं हुआ।

Sanju Film Release: Salman khan to Madhuri Dixit, There is no Seen in Ranbir kapoor's Sanju | ना सलमान खान का जिक्र, ना माधुरी दीक्षित की झलक, राजकुमार हिरानी ने इस दोस्त के सहारे बना डाली 'संजू'

ना सलमान खान का जिक्र, ना माधुरी दीक्षित की झलक, राजकुमार हिरानी ने इस दोस्त के सहारे बना डाली 'संजू'

जैसा की आज यानि 29 जून को रणबीर कपूर की फिल्म और संजय दत्त की बायोपिक "संजू" सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, कुछ भी कहने से पहले थोड़ी बात अगर फिल्म को लेकर ले तो बेहतर होगा, जी हाँ फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग की बात करें तो फिल्म बर्फी के बाद रणबीर ने इस फिल्म में अपनी पूरी जान लगा दी है। संजय दत्त के जीवन में ऐसी कई बातें और भी थी, जिनको लेकर दर्शक उम्मीद कर रहे थे, लेकिन फिल्म में उन बातों का जिक्र ही नहीं हुआ, तो आइए जानतें है उन्हीं कुछ बातों के बारें में...

क्यों नहीं दिखी माधुरी दीक्षित की झलक?

इस बात से पूरा जगजाहिर है, कि संजय और माधुरी के बीच अफेयर की खबरें खूब फैली थी, लेकिन फिल्म में खलनायक का पोस्टर दिख जाता है, लेकिन पूरी फिल्म में माधुरी की एक झलक तक नजर नहीं आती है।

सलमान खान और संजय दत्त का यराना नहीं आया नजर...

संजय दत्त की जिंदगी में सलमान खान का जिक्र ना हो ऐसा हो नहीं सकता, जी हाँ लेकिन फिल्म में ऐसा हुआ है। ड्रग्स से बॉम्ब ब्लास्ट और बॉम्ब ब्लास्ट से लेकर जेल जाने तक के इस सफर में सलमान खान कहीं नजर ही नहीं आए। अनुमान लगाया जा रहा था कि विक्की कौशल सलामन का किरदार निभाएँगे, लेकिन फिल्म देखने के बाद यह साफ हो गया की पूरी फिल्म में एक झलक तक सलमान की नजर नहीं आती।

ये भी पढ़ें: Sanju Movie Review: संजय दत्त की जिंदगी के दो चैप्टर में सिमट जाती है संजू, ड्रग एडिक्ट और नॉट ए टेररिस्ट

रणबीर कपूर जो की इस फिल्म में संजय दत्त के किरदार में नजर आ रहे हैं, उनकी एक्टिंग को देखने के बाद फैंस को निराशा नहीं होगी, लेकिन राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर जो उमीदें की जा रही थी या यूं कहा जाए की ट्रेलर देखने के बाद जो एक्सिक्ट्मेंट दर्शकों में थी फिल्म को देखने उनको निराशा जरूर हुई होगी।

करिश्मा तन्ना का किरदार क्यों...?

फिल्म संजू के रिलीज़ होने से पहले करिश्मा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें विक्की कौशल, रणबीर कपूर और खुद करिश्मा नजर आती हैं। खबरों तो यहां तक आईं की फिल्म संजू में करिशमा माधुरी दीक्षित का किरदार निभाती नजर आएंगी।

लेकिन फिल्म की बात करें तो करिश्मा फिल्म में संजू के करीबी दोस्त यानि विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही है, जो सिर्फ फिल्म में थोडा तड़का लगती है और उसके बाद पूरी फिल्म में नजर तक नहीं आती।

English summary :
Sanju Movie review: Rajkumar Hirani's film Sanju is released on June 29 and people are praising Ranbir Kapoor for his portrayal of Sanjay Dutt in the film. However, some important chapters from Dutt's life like his alleged romance with Madhuri Dixit and friendship with Salman Khan have been given a complete miss.


Web Title: Sanju Film Release: Salman khan to Madhuri Dixit, There is no Seen in Ranbir kapoor's Sanju

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे