Big News: यह इंटेरनेशनल कंपनी रखेगी संजू के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नज़र, अभी तक सिर्फ हॉलीवुड की ही फिल्में थीं इसकी लिस्ट में

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 29, 2018 09:57 IST2018-06-29T09:38:44+5:302018-06-29T09:57:56+5:30

'संजू' के साथ जुड़ रहा है इस बेहद बड़ी इंटरनेशनल कंपनी का नाम जो रखेगी इस फिल्म की कमाई पर अपनी नज़र. अब तक सिर्फ हॉलीवुड की फिल्मों को ही करती थी अपनी लिस्ट में शामिल। संजू दूसरी भारतीय फिल्म है जिसको इस कंपनी ने अपनी लिस्ट में जोड़ा है.

Sanju Box Office Collection: Comscore is tracking India theatrical business of movie Sanju | Big News: यह इंटेरनेशनल कंपनी रखेगी संजू के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नज़र, अभी तक सिर्फ हॉलीवुड की ही फिल्में थीं इसकी लिस्ट में

Sanju Box Office Collection: Comscore is tracking India theatrical business of movie Sanju

मुंबई, 29 जून: आज रिलीज़ हो रही फिल्म 'संजू' के लिए यह एक बेहद बड़ी खबर है कि इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकलन  इंटेरनेशनल कंपनी कॉमस्कोर स्वयं करेगी। अब तक कॉमस्कोर सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों को अपनी लिस्ट में स्थान देती आ रही है. संजू, दूसरी भारतीय फिल्म है जो उनकी लिस्ट में जुड़ने जा रही है. इसके पहले इस कंपनी ने पीके फिल्म का इंडिया और ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डिटेल कलेक्ट किया था.

ये भी पढ़ें: आते ही छा गई संजय दत्त की बायोपिक 'संजू', फर्स्ट डे फर्स्ट शो में ही तोड़ देगी कमाई का रिकॉर्ड

इस खबर की सूचना बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट के जरिये दी.



First Review: दिलों को छू गई संजय दत्त की 'संजू', इमोशन और हकीकत से भरी है रणबीर कपूर एक्टिंग

कॉमस्कोर ना सिर्फ मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म की कमाई का रिकार्ड रखेगी बल्कि छोटे सिनेमा हाल और सिंगल स्क्रीन पर भी इस फिल्म के बिज़नेस का पूरा लेखा जोखा रखेगी. इस प्रक्रिया और कॉमस्कोर के जुड़ने की वजह से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में किसी हेरफेर की कली संभावना नहीं रहेगी.

कॉमस्कोर अमेरिका बेस्ड वर्ल्ड की सबसे विश्वसनीय मीडिया मिजरमेंट और एनालिटिक्स कंपनी है. इसके द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स को सबसे अधिक विश्वसनीय माना जाता है.

Also Read: 4000 स्क्रीन पर रिलीज होगी रणबीर कपूर की फिल्म संजू, रेस-3 के बाद दूसरी सबसे बड़ी रिलीज

संजू का कॉमस्कोर की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस लिस्ट में जुड़ना इस फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है जो इस फिल्म को रिलीज़ के पहले ही मिली है. 

English summary :
Sanju Box Office Collection: Comscore is tracking India theatrical business of movie Sanju which has only hollywood movies in it's list before the release of Sanjay Dutt's Biopic. Rabir Kapoor starrer Sanju is a biopic on Sanjay Dutt which has been released in India on 29th June.


Web Title: Sanju Box Office Collection: Comscore is tracking India theatrical business of movie Sanju

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे