Sanju First Review: दिलों को छू गई 'संजू', इमोशन और हकीकत से भरी है रणबीर कपूर की एक्टिंग

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 29, 2018 09:25 AM2018-06-29T09:25:23+5:302018-06-29T09:55:26+5:30

अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू आप पर्दे पर रिलीज हो गई है।

sanjay dutt biopic sanju first review out | Sanju First Review: दिलों को छू गई 'संजू', इमोशन और हकीकत से भरी है रणबीर कपूर की एक्टिंग

Sanju First Review: दिलों को छू गई 'संजू', इमोशन और हकीकत से भरी है रणबीर कपूर की एक्टिंग

अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू आप पर्दे पर रिलीज हो गई है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस को फिल्म का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित ये फिल्म ब्लॉकबस्टर पर धमाल मचाएगी। फिल्म की स्क्रीनिंग की गई जिसके मुताबिक फिल्म में रणबीर कपूर ने बहुत ही जबरदस्त अभिनय  किया है।

संजय की एंट्री

फिल्म के हर एक सीन में संजय दत्त की एंट्री बहुत ही जबरदस्त है। इतना ही नहीं फिल्म के लास्ट सीन में  खुद संजय दत्त की धमाकेदार एंट्री होती है और रणबीर के साथ एक गाने में भी नजर आते हैं। फिल्म में संजय दत्त के जीवन की 6 अलग अलग स्टेज़ को दिखाया गया है। कई सीन में आपको रणबीर की एक्टिंग देखकर ऐसा लगेगा कि खुद संजय दत्त सामने से आ रहे हों।

जानें क्या है फिल्म

दिव्या खोसला ने फिल्म संजू को लेकर ट्वीट किया है- उन्होंने लिखा- 'बहुत कम होता है, कि कोई फिल्म आपके दिल को छू जाए और आपको निशब्द कर दे।
संजू एक कहानी है जो आपको हिम्मत से कठिनाइयों का सामना करना और जो आप हैं उसके लिए कभी भी माफीपूर्ण नहीं होना सिखाती है, राजकुमार हिरानी ने जबरदस्त फिल्मांकन किया है और रणबीर ने अपनी सीमाओं से परे खींच दिया है।

रणबीर का अभिनय

के ट्रेलर से पता चल रहा है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर ने काफी मेहनत की है। उनकी मेहनत को सराहा भी जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर में मील का पत्थर साबित होगी। फिल्म देखने के बाद सभी ने रणबीर के काम को सराहा है, लोगों का कहना है कि रणबीर का काम अवॉर्ड विनिंग है। वहीं राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन की भी जमकर तारीफ हो रही है।

स्टार्स की एक्टिंग

रणबीर कपूर के साथ साथ परेश रावल और विकी कौशल की भी काफी तारीफ हो रही है। नरगिस का किरदार निभा रहीं मनीषा ने भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है। नरगिस के अंतिम समय के सीन को इतनी सफाई से किया है कि फैंस उस सीन को देखकर इमोशनल हो सकते हैं। वहीं, राजकुमार हिरानी के निर्देशन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह इमोशनल ड्रामा बनाने में माहिर हैं और शायद ही कोई उन तक पहुंच सकता है।

 

Web Title: sanjay dutt biopic sanju first review out

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे