मुंबई, 31 अक्टूबर: बॉलीवुड में अपने स्टारडम और सफल करियर के लिए जाने जाने वाले सुपरस्टार संजय दत्त प्रियंका चोपड़ा के नक्शेकदम पर चलते हुए अब रीज़नल सिनेमा में कदम रख रहे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम एकाउंट्स पर अपनी पहली मराठी फिल्म की घोषणा की. इस फिल्म से संजय दत्त बतौर निर्माता जुड़े हैं.
कई सुपरस्टार्स की तरह संजय दत्त भी एक प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं और अब जल्द ही वह मराठी फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. खुद संजू बाबा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''मराठी फिल्मों में पहली वेंचर. इसमें दीपक डोबरियाल, नंदिता धूरी, अभिजीत खांडेकर, स्प्रूहवरद, चित्रांजन गिरी और आर्यन मेघ की अहम भूमिका होगी.''