संजना सांघी को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, फिल्म रिलीज होने से एक हफ्ते पहले शेयर किया भावुक पोस्ट
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 17, 2020 18:19 IST2020-07-17T18:19:36+5:302020-07-17T18:19:36+5:30
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद करते हुए संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) के रिलीज होने से एक हफ्ते पहले एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

इमोशनल हुईं संजना सांघी (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) स्टारर फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर फैंस के साथ पूरी टीम काफी उत्साहित है। मालूम हो, ये फिल्म सुशांत की आखिरी फिल्म है। वहीं, 'दिल बेचारा' के रिलीज होने से एक हफ्ते पहले संजना ने सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की खास तस्वीर
संजना ने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरे चंदा, मैं तुम्हारा सितारा रहा। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि फिल्म को रिलीज होने में अब बस एक हफ्ता ही बचा है। मैं हम दोनों की इस स्पेशल याद को आपके साथ शेयर कर रही हूं। ये तस्वीर तब की है जब हमने साल 2018 में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। ये शूटिंग के पहले हफ्ते की तस्वीर है।'
डिप्रेशन का शिकार थे सुशांत
संजना ने आगे लिखा, 'हम दोनों इसमें काफी खुश हैं क्योंकि हमने एक कठिन सीन को पूरा किया। ये हमारी संतुष्टि को दर्शा रहा है। ये सब अब भावभीनी यादें हैं।' मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। बता दें, सुशांत डिप्रेशन के शिकार थे. टीवी से अभिनय जगत में कदम रखने वाले सुशांत ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘राबता’, ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था।