अभिषेक बच्चन की वजह से 'धूम 4' से आउट हुए सलमान, ये दो स्टार्स लेंगे अब उनकी जगह
By विवेक कुमार | Updated: August 21, 2018 10:47 IST2018-08-21T10:45:08+5:302018-08-21T10:47:38+5:30
'धूम' सीरीज में चोर हर बार बदल जाते हैं लेकिन पुलिस के अहम किरदार में अभिषेक ही नजर आते हैं।

अभिषेक बच्चन की वजह से 'धूम 4' से आउट हुए सलमान, ये दो स्टार्स लेंगे अब उनकी जगह
मुम्बई,21 अगस्त: बेहतरीन स्टंट और चोर- पुलिस की कहानी की वजह से 'धूम' सीरीज हमेशा लोगों की पहली पसंद रही है। अब तक इस फिल्म की तीन सीरीज रिलीज हो चुके हैं। ख़बरों की मानें तो जल्द ही इसका चौथा पार्ट यानी 'धूम-4' की शूटिंग शुरू होने वाली है। कुछ दिन पहले ऐसी भी खबर आई थी कि 'धूम-4' में सलमान खान नजर आएंगे।
फिल्म में वह चोर के किरदार में नजर आ सकते हैं। ऐसा भी कहा जा रहा था कि 'धूम 4' में सलमान के साथ रणबीर कपूर नजर आएंगे। लेकिन अब खबर है कि मेकर्स ने सलमान खान को फिल्म से आउट कर दिया है और शाहरुख़ खान और रणबीर को फिल्म में लेने का फैसला लिया है।
वहीं ऐसी भी खबर थी कि सलमान नहीं चाहते थे कि 'धूम 4' अभिषेक बच्चन काम करें। बता दें कि धूम सीरीज में चोर हर बार बदल जाते हैं लेकिन पुलिस के अहम किरदार में अभिषेक ही नजर आते हैं।
ऐसे में अभिषेक को हटाकर किसी और उनकी जगह रखने में कोई समझदारी नहीं है। इसलिए मेकर्स ने सलमान खान को फिल्म से दूर रखना ही बेहतर समझा।
खबरों की मानें तो विजय कृष्ण आचार्य पहले 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' खत्म करेंगे और फिर 'धूम 4' की शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं जल्द ही शाहरुख की फिल्म 'जीरो' रिलीज होने वाली है। धूम 4 की ज्यादातर शूटिंग दुबई में शूट की जाएगी।
