बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। वह अब फैंस को मध्य प्रदेश की सैर करने के लिए कहते नजर आएंगे। दरअसल सलमान खान अब मध्यप्रदेश के ब्रांड एंबेसडर होंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बात की जानकारी दी है। कलमान ने जानकारी देते हुए कहा है कि सलमान खान से इसको लेकर बात की गई है और उन्होंने हामी भी भर दी है। सलमान खान खुद इंदौर से ही हैं भी।
गौरबतल है कि सलमान खान का पैतृक निवास इंदौर में है। हांलाकि इस पर अभी तक सलमान की ओर से कोई भी आधाकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। तो ऐसे में ये पूरी तरह से नहीं कहा जा रहा है कि सलमान ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भरी है कि नहीं।
सलमान खान जल्द ही फिल्म भारत में नजर आने वाले हैं। भारत में कटरीना कैफ उनके अपोजिट हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।गुरुवार को सलमान ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली। इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है अब फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है।