सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में बिज़ी हैं। ये फिल्म इसी साल फैंस के सामने पेश कर दी जाएगी। ऐसे में फिल्म के बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर वह खेलकूद में बिजी नजर आ रहे हैं।
इसी का एक खास वीडियो सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम के पेज पर शेयर किया जो इस वक्त फैंस के बीच छा गया है। इस वीडियो में एक्टर फिल्म ‘भारत’ के लोकेशन पर क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में सलमान खान धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए फैंस को नजर आएंगे। इतना ही नहीं वह खूब चौके और छक्के जड़ते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही सलमान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि भारत खेलेगा ऑन लोकेशन स्टोरीज। फैंस को उनका ये अंदाज भा गया है।
आपको बता दें कि सलमान इन दिनों भारत की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान अलावा कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, तब्बू, दिशा पटानी, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर और आसिफ शेख अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को अब्बास ज़फर निर्देशित कर रहे हैं। वह इससे पहले सलमान के साथ टाइगर ज़िंदा है व सुल्तान जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।