सलमान की हत्या की साजिश का खुलासा, गैंगस्टर लारेंस विश्नोई ने 7 मर्डर करने वाले शॉर्प शूटर को सौंपा था काम
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: June 11, 2018 07:26 IST2018-06-10T09:29:05+5:302018-06-11T07:26:33+5:30
Salman Khan Murder Plan: मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बालकनी में सलमान खान की हत्या की योजना बन चुकी थी। संपत ने इस अंदाज में पूरी की थी रेकी।

Salman Khan Murder Plan| Gangster Lawrence Bishnoi |Sampat Nehra
मुंबई, 10 जून: सलमान खान के जोधपुर मामले में रिहाई से नाखुश गैंगस्टर लारेंस विश्नोई ने सलमान खान की हत्या की पूरी साजिश रच ली थी। उसने सलमान की हत्या की जिम्मेदारी संपत नेहरा नाम के एक शॉर्प शूटर को दी थी। संपत इसके बाद सलमान के घर और उनसे जुड़ी कई बातों की रेकी पूरी कर ली थी। संपत सलमान की हत्या को उस वक्त अंजाम देने की योजना बना रहा था जब वे अपने बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में बालकनी में फैंस से कुछ देर के लिए रूबरू होने आते हैं।
हैदराबाद से लारेंस विश्नोई गिरोह का गैंगस्टर गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने लारेंस गिरोह के वांछित गैंगस्टर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ 7 हत्या, अपहरण और सुपारी लेकर हत्या करने के दो दर्जन से अधिक मामले हैं।
हरियाणा पुलिस ने बताया कि विश्नोई गिरोह से संबंध रखने वाले सम्पत नेहरा (28) को कल हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ हरियाणा , पंजाब , राजस्थान और चंडीगढ़ में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ साल से फरार चल रहे नेहरा के सिर पर नकद ईनाम घोषित किया गया था। राजस्थान के चुरू जिले के कलौरी गांव का निवासी गैंगस्टर लारेंस विश्नोई गिरोह का शार्प शूटर था। वह छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहा।
पीएम मोदी की हत्या की साजिश में शामिल 'कामरेड प्रकाश' की खुल गई पोल, 'कोड' नाम से लिखी गई थी चिट्ठी
लारेंस विश्नोई गिरोह एक खतरनाक गिरोह है और एक दफा उसने फिल्म स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। यह गिरोह फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी सक्रिय रहता है।
नेहरा और उसका गिरोह इनेलो नेता के भाई हत्या की कोशिश में शामिल रहा। चंडीगढ़ में मेडिकल स्टोर के मालिक से तीन करोड़ की फिरौती मांगने , पुलिस हिरासत से अपने सहयोगी दीपक को छुड़ाने में पुलिस टीम पर गोलीबारी करने और कुरूक्षेत्र में एसयूवी लूटने के लिए एक व्यक्ति की हत्या के मामले में यह गिरोह लिप्त रहा। हरियाणा के डीजीपी बी एस सिंधु ने एसटीएफ की टीम को उनकी इस सफलता पर बधाई दी है।
(भाषा के इनपुट से)