क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा हैं’ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स तोड़ चुकी है। फिल्म में सलमान के बेहतरीन एक्शन को फैंस ने बेहद पसंद किया। फैंस को शायद ये नहीं पता होगा कि जिस टाइगर को पर्दे पर वह जबरदस्त एक्शन करते देख रहे हैं वह सलमान नहीं बल्कि कोई और है।
'एक था टाइगर' के अंदर सलमान के जितने भी एक्शन सीन हुए हैं वह सलमान ने नहीं बल्कि किसी और ने किए हैं। सलमान के इन एक्शन को पर्दे पर उतारने वाले हैं परवेज काजी। सलमान की तरह के लुक रखने वाले परवेज के ऊपर फिल्म के अंदर के ज्यादा तरह सभी सीन को शूट किया गया है। फैंस को जानकर हैरानी होगी फिल्म के पहले ही सीन जिसमें सलमान की एंट्री एक भेड़िए से लड़ाई के साथ है, उन्होंने नहीं बल्कि परवेज ने की है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी एक्टर के एक्शन को एक्शनमैन के द्वारा पर्दे पर उतारा गया हो इससे पहले सलमान, शाहरुख समेत कई स्टार्स अपने एक्शन ज्यादातर खुद नहीं करते हैं।