यारों के यार हैं सलमान खान, दोस्ती में कर्ज चुकाने के लिए जहीर इकबाल को किया 'नोटबुक' में लॉन्च

By मेघना वर्मा | Updated: February 28, 2019 16:00 IST2019-02-28T16:00:43+5:302019-02-28T16:00:43+5:30

नोटबुक फिल्म के लॉन्च होने से पहले ही इस बात का बज्ज था कि सलमान खान मोनीश बेहल की बेटी को लॉन्च कर रहे हैं। मगर ट्वीटर पर जहीर को इंट्रीड्यूस कराने के बाद सलमान की इस दोस्ती की चर्चा हर जगह है।

Salman Khan Launches zaheer iqbal with his film Notebook | यारों के यार हैं सलमान खान, दोस्ती में कर्ज चुकाने के लिए जहीर इकबाल को किया 'नोटबुक' में लॉन्च

यारों के यार हैं सलमान खान, दोस्ती में कर्ज चुकाने के लिए जहीर इकबाल को किया 'नोटबुक' में लॉन्च

दबंग खान सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी दोस्ती निभाना जानते हैं। ये उनकी दोस्ती और दिलदारी ही तो है जो दोस्त का कर्ज चुकाने के लिए दबंग खान ने दोस्त के बेटे को ही फिल्म में लॉन्च कर दिया। 

खूबसूरत वादी में शूट हुई फिल्म नोटबुक और उससे बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर जहीर इकबाल, दबंग खान की इस दिलेरी दोस्ती का नया एग्जाम्पल हैं। वैसे तो सलमान ने इससे पहले भी चार एक्टर और एक्ट्रेसेस को फिल्म में लॉच किया है मगर जहीर इकबाल से उनका रिश्ता कुछ खास है। चलिए हम बताते हैं कौन हैं जहीर और सलमान ने क्यों किया है उन्हें लॉन्च। 

नोटबुक से लॉन्च होने वाली प्रनूतन बहल का बैकग्राउंड फिल्मी है मगर जहीर इकबाल किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते बट जहीर के डैड इकबाल और सलमान खान काफी अच्छे दोस्त हैं। ट्रैलर लॉन्च के समय दबंग खान ने खुद कबूला कि वो जहीर को बचपन से जानते हैं। इसी इवेंट में सलमान ने ये भी बताया कि जहीर के पिता से उनका कुछ दो हजार 11 रुपये उधार था और अब उन्होंने जहीर को लॉन्च करके उनका कर्ज चुका दिया है।  

मजाकिया अंदाज में भले ही भाईजान ये कह गए हों मगर सच तो ये है कि सलमान की दोस्ती निभाने का ये अंदाज लोगों के दिल छू रहा है। नोटबुक के एक्टर जिन्हें दबंग खान जहीरो बुलाते है वो भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। जहीर को सलमान खान ने अपनी बहन की शादी में डांस करते हुए देखा था। बस फिर क्या जैसे हीरे की परख जौहरी को वैसे ही इस न्यू टैलेंट की परख हो गई अपने भाईजान को। 

वहीं जब जहीर के डैड से उनके बेटे के लॉन्चिंग और उनके दो हजार 11 रूपये की बात पूछी गई तो उन्होंने बताया कि अपने बेटे के डेब्यू को लेकर वो बहुत खुश हैं और हंसते ये भी कहा कि सलमान खान के पास जो मेरा पैसा था वो तो फिक्स डिपोजिट जैसा था।  

वरीना हुसैन, आथिया शेट्टी, सूरज पंचौली और आयुष शर्मा के बाद सलमान एक बार फिर से नया चेहरा लेकर लोगों के बीच में हैं। सलमान से जहीर इकबाल का रिश्ता कैसा है इस बात का अंदाजा सलमान खान की शेयर की हुई फोटोज से ही लगाया जा सकता है जिसमें जहीर, कभी सलमान के गोद में बैठे हैं तो कभी उनकी पीठ पर। 

वैसे तो नोटबुक फिल्म के लॉन्च होने से पहले ही इस बात का बज्ज था कि सलमान खान मोनीश बेहल की बेटी को लॉन्च कर रहे हैं। मगर ट्वीटर पर जहीर को इंट्रीड्यूस कराने के बाद सलमान की इस दोस्ती की चर्चा हर जगह है। सलमान के इस दोस्ती का रंग बड़े पर्दे पर 29 मार्च को दिखाई देगा जब ये फिल्म रिलीज होगी। 

Web Title: Salman Khan Launches zaheer iqbal with his film Notebook

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे