साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह 21 जून को पर्दे पर रिलीज हो गई है।रिलीज होते ही फैंस को फिल्म खासा पसंद भी आ रही है। शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कियारा अडवाणी की असली नाम कियारा नहीं है।
फिल्मों में आने पर एक्ट्रेस ने अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया है। हाल ही में वूट के 'फीट अप विद द स्टार्स सीजन 2' के एक एपिसोड में कियारा ने इस बात का खुलासा किया था कि उनका असली नाम कियारा नहीं है बल्कि आलिया अडवाणी है।
कियारा ने खुलासा करते हुए कहा है कि उनका नाम फर्स्ट नाम आलिया है। लेकिन आलिया भट्ट की होने के कारण से सलमान खान ने मुझे नाम बदलने का सुझाव दिया था। क्योंकि बॉलीवुड में एक ही नाम ही दो एक्ट्रेस होने में परेशानियां होती हैं।