सलमान खान लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही अपने पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर चले गए थे. लगभग 60 दिनों से वे वहीं रह रहे थे. वहीं से उन्होंने अपने कुछ वीडियो जारी किए और जरूरतमंदों की मदद भी की. फॉर्म हाउस पर उनके साथ गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर, जैकलीन फर्नांडीस, बहन अर्पिता, बहनोई आयुष शर्मा और उनके बच्चों समेत कई लोग थे, लेकिन उन्हें अपने मम्मी और पापा की याद सता रही थी.
यही वजह है कि लॉकडाउन 4.0 के पहले दिन थोड़ी राहत मिलते ही सलमान मंगलवार को अपने माता-पिता का हालचाल जानने के लिए बांद्रा स्थित अपने घर पहुंचे. यह मुलाकात कुछ घंटों की ही रही. रात होने से पहले ही सलमान वापस अपने फॉर्महाउस लौट गए.
अपने माता-पिता से मिलने के दौरान सलमान ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया और खुद को सैनिटाइज करने जैसी छोटी-मोटी बातों का भी बखूबी ध्यान रखा. सलमान दिन में ही अपने घर पहुंचे और कुछ घंटे अपने माता-पिता के साथ बिताकर वह तुरंत लौट गए. सलमान ने फॉर्म हाउस से 'तेरे बिना' और 'करोना प्यार' जैसे वीडियो रिलीज किए हैं. जल्द ही वह अपने बहनोई आयुष शर्मा को लेकर एक फिल्म बनाने वाले हैं जिसकी स्क्रप्टि पर वह स्वयं काम कर रहे हैं.