Saira Bano birthday Special: 80 साल की हुईं सायरा बानो, बेहद खास है उनकी और दिलीप कुमार की लव स्टोरी

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 23, 2024 07:07 IST2024-08-23T06:52:42+5:302024-08-23T07:07:33+5:30

सायरा की मां नसीम बानो 40 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं, जिन्हें हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार कहा जाता है।

Saira Banu birthday Special A look at her and Dilip Kumar's love story | Saira Bano birthday Special: 80 साल की हुईं सायरा बानो, बेहद खास है उनकी और दिलीप कुमार की लव स्टोरी

Photo Credit: Instagram

Highlights60 के दशक की सबसे मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो आज 80 साल की हो गई हैं।सायरा जब 3 साल की थीं तो भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान उनके पिता उन्हें छोड़कर पाकिस्तान चले गए। सायरा बानो बचपन से सिर्फ दो ही चीजों के सपने देखा करती थीं।

Saira Banu birthday Special: 60 के दशक की सबसे मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो आज 80 साल की हो गई हैं। सायरा की मां नसीम बानो 40 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं, जिन्हें हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार कहा जाता है। सायरा जब 3 साल की थीं तो भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान उनके पिता उन्हें छोड़कर पाकिस्तान चले गए। 


सायरा बानो बचपन से सिर्फ दो ही चीजों के सपने देखा करती थीं। पहला, अपनी मां की तरह ब्यूटी क्वीन या सुपरस्टार कहलाना और दूसरा, अपने से 22 साल बड़े दिलीप कुमार से शादी करना। सौभाग्य से सायरा के दोनों सपने पूरे हो गये। महज 16 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखने वाली मशहूर फिल्म अभिनेत्री सायरा बानो बॉलीवुड की बहुत अच्छी अभिनेत्री मानी जाती हैं। 


फिल्मों के साथ-साथ उनकी लव लाइफ भी शानदार रही है। उनकी लव लाइफ 'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार से शुरू हुई और उन्हीं पर खत्म हो गई। आइए जानें सायरा बानो के दिलीप कुमार के प्रति अटूट प्रेम की कहानी के बारे में।

सायरा को 8 साल की उम्र से ही प्यार हो गया था

साल 1952 में जब दिलीप कुमार की फिल्म 'आन' रिलीज हुई थी तो उस वक्त सायरा बानो महज 8 साल की थीं। वह उस उम्र में ही दिलीप कुमार को पसंद करने लगी थीं। ये बात खुद सायरा ने एक इंटरव्यू में बताई थी। वह दिलीप कुमार को दिल से प्यार करती थीं। इसके साथ ही सायरा ने यह भी बताया कि वह भगवान से प्रार्थना करती थीं कि वह भी अपनी मां की तरह फिल्मों में बड़ी हीरोइन बनें। 


सायरा बानो ने बहुत कम उम्र में सफलता हासिल की। इसके बाद 11 अक्टूबर 1966 को सायरा का वो सपना पूरा हो गया जो वो देखा करती थीं। आपको बता दें कि उन्होंने महज 22 साल की छोटी उम्र में दिलीप कुमार से शादी कर ली थी। हालांकि, दिलीप कुमार और सायरा बानो के बीच उम्र का काफी फासला था, लेकिन ये उनके आड़े नहीं आया। शादी के वक्त दिलीप कुमार की उम्र 44 साल थी।

जब सायरा बानो ने खो दिया अपना बच्चा


दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा दिलीप कुमार-द सबस्टेंस एंड द शैडो में बताया है कि सायरा साल 1976 में मां बनने वाली थीं, लेकिन 8वें महीने में ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण उनके बच्चे को बचाया नहीं जा सका। इस बच्चे को खोने के बाद वह इतना टूट गए कि उन्होंने कभी बच्चे पैदा न करने का फैसला कर लिया। दोनों ने इसे ईश्वर की इच्छा मानकर स्वीकार कर लिया।

सायरा से शादी के 15 साल बाद दिलीप कुमार ने दूसरी शादी की

सायरा बानो से शादी के 15 साल बाद दिलीप कुमार ने 1981 में हैदराबाद की सामाजिक कार्यकर्ता अस्मा रहमान से दूसरी शादी की। सुपरस्टार ने उन्हें दूसरी पत्नी का दर्जा दिया, हालांकि इसका भी सायरा बानो और उनके रिश्ते पर कोई बुरा असर नहीं पड़ा। सायरा ने भी उनकी दूसरी पत्नी को स्वीकार कर लिया और कोई शिकायत नहीं की।


करीब 2 साल बाद दिलीप कुमार को अपनी गलती का एहसास हुआ और 1983 में उन्होंने अस्मा रहमान को तलाक दे दिया और फिर से सायरा के साथ रहने लगे। यहां तक ​​कि उन्होंने अपनी आखिरी सांसें भी उन्हीं के पास लीं।

Web Title: Saira Banu birthday Special A look at her and Dilip Kumar's love story

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे