Video: पीयूष गोयल ने फिल्म RRR का उदाहरण देकर कहा - इसी तरह भारत की अर्थव्यवस्था भी रिकॉर्ड तोड़ रही है

By रुस्तम राणा | Published: April 3, 2022 05:54 PM2022-04-03T17:54:25+5:302022-04-03T17:54:25+5:30

न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा, हाल में एक पिक्चर चल रही है आरआरआर मैंने सुना है कि यह आज तक के भारत की सबसे बड़ी फिल्म होने जा रही है। 750 करोड़ रुपये अधिक तो कमा चुकी है। 

RRR movie is perhaps country's biggest film, and has earned over Rs 750 crores says Union Commerce Minister Piyush Goyal | Video: पीयूष गोयल ने फिल्म RRR का उदाहरण देकर कहा - इसी तरह भारत की अर्थव्यवस्था भी रिकॉर्ड तोड़ रही है

Video: पीयूष गोयल ने फिल्म RRR का उदाहरण देकर कहा - इसी तरह भारत की अर्थव्यवस्था भी रिकॉर्ड तोड़ रही है

नई दिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को भारतीय साउथ फिल्म इंडस्ट्री RRR का उदाहरण देते हुए कहा कि फिल्म की तरह भारत की अर्थव्यवस्था भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा, हाल में एक पिक्चर चल रही है आरआरआर मैंने सुना है कि यह आज तक के भारत की सबसे बड़ी फिल्म होने जा रही है। 750 करोड़ रुपये अधिक तो कमा चुकी है। 

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ऐसे ही अब भारत की अर्थव्यवस्था रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड तोड़ने में जुटी हुई है। दरअसल, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत के निर्यात के आंकड़े 418 अरब डॉलर तक पहुंचने पर बोल रहे थे। पेट्रोलियम उत्पाद, इंजीनियरिंग वस्तुओं, रत्न एवं आभूषण और रसायन क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का वस्तुओं का निर्यात 418 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

आपको बता दें कि फिल्म RRR बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। करीब 550 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ‘RRR’ ने अब तक दुनिया भर में करीब 734.80 करोड़ रुपये की कमाई की है और इसका घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करीब 502.50 करोड़ रुपये हो चुका है।

मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श के अनुसार, 'आरआरआर' ने दुनियाभर में 710 करोड़ की कमाई की है। गौरतलब है, 'बाहुबली 2: द कंक्लूज़न' ने 1,000 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। फिल्म में जूनियर एनटीआर, रामचरन, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म को राजा मौली ने डायरेक्ट किया है।

Web Title: RRR movie is perhaps country's biggest film, and has earned over Rs 750 crores says Union Commerce Minister Piyush Goyal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे