'सूर्यवंशी' के ट्रेलर लॉन्च पर दिल्ली हिंसा को लेकर बोले रोहित शेट्टी, कहा- इस वक्त पूरे देश के लिये...

By भाषा | Updated: March 2, 2020 19:34 IST2020-03-02T19:34:49+5:302020-03-02T19:34:49+5:30

Rohit Shetty Wants Everybody To Stay Quiet On Delhi Violence | 'सूर्यवंशी' के ट्रेलर लॉन्च पर दिल्ली हिंसा को लेकर बोले रोहित शेट्टी, कहा- इस वक्त पूरे देश के लिये...

रोहित शेट्टी।

Highlights''सिंघम'' सीरीज और ''सिम्बा'' फिल्म के लिये मशहूर रोहित शेट्टी से ''सूर्यवंशी'' का ट्रेलर लॉन्च पर कई सवाल पूछे गए।ट्रेलर की लॉन्चिंग के मौके पर फिल्म के सह-निर्माता करण जौहर और कलाकार अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ मौजूद थे।

फिल्क निर्देशक रोहित शेट्टी ने सोमवार को कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ''सूर्यवंशी'' में पुलिस की बर्बरता नहीं दिखाई गई है। ''सिंघम'' सीरीज और ''सिम्बा'' फिल्म के लिये मशहूर शेट्टी से ''सूर्यवंशी'' का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद जब पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म में पुलिस बर्बरता और मुठभेड़ में हुईं मौतों का महिमामंडन किया गया है, तो उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया। 

शेट्टी ने पत्रकारों से कहा, ''मेरी फिल्म में पुलिस बर्बरता है ही नहीं। तू गलत फिल्म देख कर आई है। गलत सवाल।'' दिल्ली दंगों पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर शेट्टी ने कहा कि इस समय सबसे अच्छी बात चुप रहना होगी। उन्होंने कहा, ''यह बहुत गंभीर मुद्दा है और बहुत से लोग इस बारे में बात कर रहे हैं। फिलहाल सबसे अच्छी बात चुप रहना होगी। हमारे अधिकारी, सरकार, हमारे लोग वहां हैं।

रोहित ने आगे कहा कि वहां लोगों पर क्या गुजरी होगी, उस पर यहां इस कार्यक्रम में बात करना आसान है। इसलिये इस वक्त पूरे देश के लिये सबसे अच्छी बात चुप रहना होगी।'' ''सूर्यवंशी'' के ट्रेलर की लॉन्चिंग के मौके पर फिल्म के सह-निर्माता करण जौहर और कलाकार अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ मौजूद थे। फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी। 

Web Title: Rohit Shetty Wants Everybody To Stay Quiet On Delhi Violence

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे