सारा अली खान को लेकर ट्रोल हुए रोहित शेट्टी, जानिए क्यों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पुराना वीडियो
By मनाली रस्तोगी | Updated: August 19, 2020 17:42 IST2020-08-19T17:30:27+5:302020-08-19T17:42:41+5:30
मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सारा अली खान के कारण ट्रोल किया। दरअसल, उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सारा और सैफ अली खान के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। मगर यूजर्स को ये वीडियो पसंद नहीं आई।

सारा अली खान को लेकर ट्रोल हुए रोहित शेट्टी, जानिए क्यों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पुराना वीडियो
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) और खेमेबाजी (लॉबिंग) को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसके साथ ही इंडस्ट्री में जारी भेदभाव को लेकर फैंस ने स्टार किड्स की काफी आलोचना की। यही नहीं, दिवंगत अभिनेता की मौत के बाद बॉलीवुड 'अपने', 'बाहरी' और 'हम' बनाम 'वो' के बीच बंट गया है।
इस बीच मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं, इस वीडियो को लेकर यूजर्स ने रोहित को काफी ट्रोल भी किया। दरअसल, वीडियो में रोहित शेट्टी ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कैसे सारा उनके ऑफिस उनसे काम मांगने के लिए आई थीं।
Anyone looking to make a debut in Bollywood, just go to Rohit Shetty's office and fold your hands and ask for work..!!😂😂😂pic.twitter.com/E8rLjLrQ0Y
— Spartan (@spartan4evr1) August 19, 2020
रोहित ने वीडियो में कहा कि सैफ अली खान की बेटी सारा मेरे ऑफिस में खुद चलकर आई और इसने मुझसे हाथ जोड़कर काम मांगा। रोहित वीडियो में बताते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ये (सारा) मेरे ऑफिस आई और मेरे से बोली कि प्लीज मुझे काम दे दो। सैफ अली खान की बेटी होने के बाद इसने ऐसा किया तो मुझे रोना आ गया और मैंने कहा कि चल तू फिल्म कर ले।
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए दो महीने से ऊपर हो चुका है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला अब सीबीआई को सौंप दिया है। मगर उनके निधन के बाद से फैंस ने करण जौहर, आलिया भट्ट और सोनम कपूर जैसे बड़े स्टार्स और स्टार किड्स की काफी आलोचना की। 34 वर्षीय सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी।

